Assam Politics :भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रभारी वर्धन यादव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली असम यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता पर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अंगकिता पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते की गई है। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पर यौन करने की शिकायत पार्टी से की थी। कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि यह कार्रवाई पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर की गई है। इससे पहले कांग्रेस की असम इकाई ने अंगकिता को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
जानें क्या है मामला
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने शनिवार 22 अप्रैल 2023 को अंगकिता को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया। जिसमें कहा गया कि अंगकिता दत्ता को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निकाला जाता है। बता दें असम के दिसपुर पुलिस स्टेशन में बुधवार को दर्ज एक शिकायत में श्रीनिवास बीवी लिंग के आधार पर पिछले 6 महीने से भेदभाव करने, मानसिक तथा शारीरिक रूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि श्रीनिवास ने मेरा हाथ पकड़कर मुझे धक्का दिया, मुझे अश्लील शब्द बोले और धमकी दी। यदि मैंने इसकी शिकायत पार्टी पदाधिकारियों से की तो कांग्रेस में मेरा करियर बर्बाद कर देंगे।
इसे भी पढ़ेंः Nischalanand on Mohan Bhagwat: स्वामी निश्चलानंद का RSS प्रमुख पर हमला, बोेले-‘वर्ण व्यवस्था पर बोलने से पहले गीता पढ़ लेते’
अंगकिता ने प्रियंका को टैग कर किया ट्वीट
अंगकिता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंक गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंन पूछा कि “कैसे एक सेक्सिस्ट और अराजकतावादी नेतृत्व हर बार एक महिला को प्रताड़ित और नीचा दिखा सकता है। प्रियंका गांधी को टैग करते हुए पूछा ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का क्या ?” उन्होंने श्रीनिवास के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि मैं एक महिला हूं अगर मैं ही इस तरह की प्रताड़ना से गुजरती हैं तो समाज की अन्य महिलाओं को कहां से प्रोत्साहित कर सकती हूं।
How can a sexist and chauvinistic lead @IYC torture and demean a woman every single time. What happened to @priyankagandhi ladki hoon ladk Shakti hoon https://t.co/opLpmcLLbh
— Dr Angkita Dutta (@angkitadutta) April 18, 2023
इसे भी पढ़ेंः पूर्व राज्यपाल Satyapal Malik को CBI ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ