Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव की तैयारियां सुचारू रूप से चल रही हैं। हम पांचों राज्यों में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर शुरू हो गई है। भाजपा ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। लोग महंगाई और बेरोजगारी से दुखी हैं और उन्होंने BJP को सत्ता से बाहर फेंकने का मन बना लिया है।
‘MP में BJP ने खड़ी कर रखी हैं समस्याएं’
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये बातें कर्नाटक के कलबुर्गी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। खड़गे ने कहा, ”अशोक गहलोत राजस्थान में और भूपेश बागेल छत्तीसगढ़ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग उनसे पूरी तरह खुश हैं। बात अगर एमपी की करें तो वहां शिवराज सिंह चौहान के कारण समस्याएं हैं। लोग उनके खिलाफ हैं। इसलिए, हमें उम्मीद है कि हम सभी पांच राज्यों में अपनी सरकार बनाएंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा।”
‘हर राज्य के हैं अपने-अपने मुद्दे‘
वहीं, जब उनसे पूछ गया की क्या 2024 के आम चुनाव से पहले पांच राज्यों के चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल हैं? तो इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ”नहीं, ऐसा नहीं है। हर राज्य के अगने चुनावी मुद्दे होते हैं और उन्हीं के आधार पर मतदान होता है। लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव से अलग होते हैं। हर चुनाव में पीएम मोदी लोगों से अपने लिए वोट मांगते हैं। लेकिन लोग स्थानीय नेताओं को वोट देते हैं, जो उनकी सेवा करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं।
‘BJP से तंग आ चुके हैं लोग’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारे लोग हर जगह काम कर रहे हैं। हमें निश्चित रूप से पांच राज्यों में जीत की उम्मीद है। बीजेपी के खिलाफ भी विरोध की लहर है और लोग उससे तंग आ चुके हैं। चुनाव जीतना अब BJP के बस में नहीं है, क्योंकि जनता उनसे त्रस्त हैं और जल्द ही उनका हिसाब किताब होने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर BJP में दम है तो सभी राज्यों में जीत कर दिखाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।