Home ख़ास खबरें दांव पर लगी CM KCR, बघेल व इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा,...

दांव पर लगी CM KCR, बघेल व इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा, जानें कितने वरिष्ठ उम्मीदवार काउंटिग में पिछड़े

Assembly Election 2023 Result; मतगणना के साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं के काउंटिंग में पिछड़ने की खबर भी आ रही है। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, तेलंगाना सीएम केसीआर व नरोत्तम मिश्रा जैसे नेता शामिल हैं।

0
Assembly Election 2023 Result
Assembly Election 2023 Result

Assembly Election 2023 Result: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 4 राज्यों के नतीजे आज सामने आ रहे हैं। इसके तहत कई ऐसे दिग्गज नेता हैं जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। खबरों की मानें राजस्थान से लेकर तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तक में कई वरिष्ठ नेता मतगणना में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इसमें प्रमुख रुप से छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व तेलंगाना सीएम के चन्द्रशेखर राव के नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट के मुताबिक सीएम बघेल तीन राउंड की गिनती के बाद पाटन विधानसभा सीट पर अपने प्रतिद्वंदी विजय बघेल से 407 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर अपनी कामारेड्डी विधानसभा सीट पर पांच राउंड की गिनती के बाद 2133 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य की दतिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी भारती राजेन्द्र से दो राउंड की गिनती के बाद 2243 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं तंलेगाना के सीएम KCR अपने प्रतिद्वंदी रेवंत रेड्डी से 2133 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

राजस्थान की बात करें विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी भी नाथद्वारा विधानसभी सीट से पिछड़ गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक 8 राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद सीपी जोशी अपने प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ से 3713 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री दिव्या मदेरणा भी 8 राउंड की गिनती के बाद ओसियां विधानसभा सीट पर 1201 वोटों से पीछे चल रही हैं।

काउंटिंग में पिछड़े ये दिग्गज नेता

चुनावी राज्यों में परिणाम को लेकर बेहद दिलचस्प आंकड़े सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश की निवास विधानसभा सीट से 8 राउंड की गिनती के बाद 7439 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं राजस्थान की झोटवाड़ा सीट से 11 राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी 653 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version