Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यAssembly Elections Results 2023: नागालैंड और त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन की बनेगी...

Assembly Elections Results 2023: नागालैंड और त्रिपुरा में भाजपा गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय में फंसा पेंच

Date:

Related stories

राजस्थान के इस ‘योगी’ की चर्चाओं से चढ़ा सियासी पारा, जानें CM की रेस में कौन से नाम बरकरार

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में भाजपा ने लंबे समय से चली आ रही रिवाज के तहत विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल कर ली है। ताजा जानकारी के अनुसार भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार करने के साथ सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है।

MP-राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ में BJP तो तेलंगाना में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत; जानें क्या रहे जीत के फैक्टर्स?

Assembly Election 2023 Result: देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों के नतीजे बीते दिन घोषित हुए। इसमें राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व तेलंगाना जैसे राज्य शामिल हैं। देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भाजपा ने इन चुनावों में इतिहास रचते हुए तीन राज्यों में सत्ता हासिल की।

Assembly Elections Results 2023: पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. मतगणना में स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. नागालैंड की बात करें तो यहां भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. त्रिपुरा में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. अगर मेघालय की बात करें तो रुझानों में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे बीजेपी मुख्यालय आएंगे और जीत पर जनता को धन्यवाद और कार्यकर्ताओं को बधाई देंगे.

नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के ताजा रुझान

त्रिपुरा की बात करें तो राज्य की कुल 60 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. साथ ही भाजपा 18 सीटों पर आगे चल रही है. जीत के बाद त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि जीत मिलने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है. नगालैंड की बात करें तो अब तक बीजेपी+ 40, NPF 3, कांग्रेस 0, अन्य 17 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, मेघालय में बीजेपी 5, NPP 23, कांग्रेस 4, टीएमसी 5, अन्य 22 सीटों पर आगे है.

मालूम हो कि त्रिपुरा में मतदान 16 फरवरी और मेघालय व नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था। आज यानि 2 मार्च को दोपहर बाद तक तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे। तीनों राज्यों में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा है। विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी के लिए अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है। नागालैंड में बीजेपी का एनडीपीपी से गठबंधन है। मेघालय में एनपीपी, बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस भी चुनावी मैदान में है। यहां का चुनाव काफी दिलचस्प है।

तीनों राज्यों का वोट प्रतिशत

वोट प्रतिशत की बात करें तो मेघालय के 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 74.3 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था। नागालैंड के भी 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 83 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। त्रिपुरा की बात करें तो यहां 16 फरवरी को करीब 88 फीसदी मतदाता वोट डालने पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: नागालैंड-मेघालय-त्रिपुरा का EXIT POLLS से जानिए! कहां किसकी बन रही है सरकार

एक्जिट पोल में किसकी सरकार

एक्जिट पोल के मुताबिक नागालैंड में गठबंधन की सरकार बन सकती है। यहां कांग्रेस के मात्र 2-3 सीटें आने की संभावना है। त्रिपुरा की बात करें तो यहां भी भाजपा बाजी माऱ सकती है. एक अनुमान के मुताबिक त्रिपुरा में भाजपा को 36-45 सीटें मिल सकती है। यहां लेफ्ट को 6-11 और टीएमपी को 9-16 सीटें मिलने की संभावना है। मेघालय में एक्जिट पोल को देखें तो यहां एनपीपी को 21-26 सीटें, बीजोपी को 6-11 सीटें, और टीएमसी को 8-13 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस के हाथ यहां 3-6 सीटें आ सकती हैं।

Latest stories