Atiq Ahmed: पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अपहरण के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अतीक का चेहरा मायूस नजर आया। साथ ही वह काफी टूटा हुआ दिख रहा था। कोर्ट रूम में अतीक काफी नर्वस हो गया, जिसके बाद वह फूटफूट कर रोने लगा।
अशरफ भी अपने आपको नहीं रोक पाया
माफिया डॉन अतीक की ऐसी हालत देखकर उसका भाई अशरफ भी अपने आपको रोक नहीं पाया और दोनों भाइयों ने आपस में इशारों ही इशारों में एक-दूसरे को सब कुछ बता दिया। अशरफ ने इशारों ही इशारों में कहा कि वह सब कुछ संभाल लेगा। वहीं सजा मिलने के बाद अतीक कोर्ट के भीतर और बाहर सबसे नजर चुराता दिखा।
माफिया डॉन के चेहरे पर दिखी हताशा और मायूसी
45 साल के आपराधिक लाइफ में पहली बार सजा सुनने के बाद अतीक का सारा रूतबा खत्म हो गया। माफिया डॉन के चेहरे पर साफ तौर पर हताशा और मायूसी थी। कोर्ट से सजा मिलने के बाद अब प्रयागराज पुलिस उसे लेकर गुजरात के लिए निकल चुकी है। आपको बता दें कि अतीक को एक बार फिर से गुजरात की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। अतीक के चेहरे पर हताशा का आलम ये है कि जब पुलिस का काफिला कोटा के अनंतपुर थाने पर रुका तो अतीक वाहन से नीचे ही नहीं उतरा।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Twitter Bio: राहुल गांधी ने ट्विटर पर खुद को बताया-Dis’Qualified MP
#WATCH राजस्थान: माफिया से नेता बने अतीक अहमद को नैनी जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।वीडियो राजस्थान के बारां से है जहां पुलिस का काफिला थोड़ी देर के लिए रुका।
प्रयागराज की एक अदालत ने कल उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है। pic.twitter.com/ArDCIbjFT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023
काफिला रुका मगर वाहन में ही बैठा रहा माफिया
यूपी पुलिस जब अनंतपुर थाने में नाश्ता-पानी कर रही थी तब भी अतीक एकदम अपनी ही धुन में मग्न दिखा, एकदम मायूसीभरा चेहरा लिए वह पुलिस के वज्रवाहन में बैठा रहा। हालांकि, कुछ देर बार यूपी पुलिस का काफिला एक बार फिर गुजरात की ओर रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि भारी सुरक्षा के साथ अतीक का काफिला लगातार गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है बुधवार शाम तक साबरमती जेल पहुंच जाएगा।
#WATCH | Mafia-turned-politician Atiq Ahmed inside Anantpur Police station in Kota, Rajasthan. pic.twitter.com/BqP7YwHZzc
— ANI (@ANI) March 29, 2023
अतीक के भाई अशरफ को है इस बात का खौफ
अतीक के भाई अशरफ को खौफ सता रहा है कि उसे जेल के एक बड़े अधिकारी ने धमकी दी है कि दो हफ्ते के भीतर उसे किसी भी बहाने से जेल से बाहर लेकर जाएंगे, जिसके बाद उसे रास्ते में खत्म कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अशरफ फिलहाल बरेली जेल में बंद है। अशरफ ने कहा कि उसे जेल में नहीं बल्कि बाहर अधिक खतरा है, क्योंकि गाड़ी का क्या है, वह तो कभी भी पंक्चर होकर पलट सकती है।
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद समेत 3 अन्य अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है। प्रयागराज की एमपी और एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बीते 24 फरवरी को राजू पॉल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को सबूतों की कमी के चलते रिहा कर दिया गया था।