Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAtiq Ahmed का काफिला रुका मगर पुलिस वाहन में नजरें चुराकर बैठा...

Atiq Ahmed का काफिला रुका मगर पुलिस वाहन में नजरें चुराकर बैठा रहा माफिया, चेहरे पर दिखी मायूसी और हताशा

Date:

Related stories

अतीत हुए Atiq Ahmed के परिवार पर फिर गिरी गाज, रंगदारी के आरोप में बहनोई हुआ गिरफ्तार

Atiq Ahmed: अतीक अहमद भले ही अतीत हो चुके हैं पर उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। खबरों की माने तो अब अतीक के एक और बहनोई मोहम्मद अहमद को प्रयागराज की पूरामुफ्ती पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम की जान का रखवाला है ये ताबीज! इसलिए अब तक बची हुई है जान

Guddu Muslim: उमेश पाल शूटआउट में जिस एक आरोपी की तलाश पुलिस को अभी तक है, उसी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हम बात कर रहे हैं गुड्डू मुस्लिम की।

अब ED माफिया Atiq Ahmed के परिवार पर कसेगा शिकंजा, CA को किया तलब…बैंक अकाउंट को किया जाएगा फ्रीज

ईडी के द्वारा अब अतीक अहमद से जुड़े लोगों साथ ही परिवार के बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि ईडी जल्द ही कुछ खातों को फ्रीज भी कर सकती है।

प्रयागराज में Atiq Ahmed की कब्र पर कांग्रेस नेता ने रख दिया तिरंगा, भारत रत्न देने की भी मांग…पार्टी ने किया निष्कासित

प्रयागराज में एक कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को भारत रत्न देने और उनकी कब्र पर जाकर तिरंगा चढ़ाया है।

Atiq Ahmed: पूर्व सांसद और माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट ने अपहरण के एक मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अतीक का चेहरा मायूस नजर आया। साथ ही वह काफी टूटा हुआ दिख रहा था। कोर्ट रूम में अतीक काफी नर्वस हो गया, जिसके बाद वह फूटफूट कर रोने लगा।

अशरफ भी अपने आपको नहीं रोक पाया

माफिया डॉन अतीक की ऐसी हालत देखकर उसका भाई अशरफ भी अपने आपको रोक नहीं पाया और दोनों भाइयों ने आपस में इशारों ही इशारों में एक-दूसरे को सब कुछ बता दिया। अशरफ ने इशारों ही इशारों में कहा कि वह सब कुछ संभाल लेगा। वहीं सजा मिलने के बाद अतीक कोर्ट के भीतर और बाहर सबसे नजर चुराता दिखा।

माफिया डॉन के चेहरे पर दिखी हताशा और मायूसी

45 साल के आपराधिक लाइफ में पहली बार सजा सुनने के बाद अतीक का सारा रूतबा खत्म हो गया। माफिया डॉन के चेहरे पर साफ तौर पर हताशा और मायूसी थी। कोर्ट से सजा मिलने के बाद अब प्रयागराज पुलिस उसे लेकर गुजरात के लिए निकल चुकी है। आपको बता दें कि अतीक को एक बार फिर से गुजरात की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। अतीक के चेहरे पर हताशा का आलम ये है कि जब पुलिस का काफिला कोटा के अनंतपुर थाने पर रुका तो अतीक वाहन से नीचे ही नहीं उतरा।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Twitter Bio: राहुल गांधी ने ट्विटर पर खुद को बताया-Dis’Qualified MP

काफिला रुका मगर वाहन में ही बैठा रहा माफिया

यूपी पुलिस जब अनंतपुर थाने में नाश्ता-पानी कर रही थी तब भी अतीक एकदम अपनी ही धुन में मग्न दिखा, एकदम मायूसीभरा चेहरा लिए वह पुलिस के वज्रवाहन में बैठा रहा। हालांकि, कुछ देर बार यूपी पुलिस का काफिला एक बार फिर गुजरात की ओर रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि भारी सुरक्षा के साथ अतीक का काफिला लगातार गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है बुधवार शाम तक साबरमती जेल पहुंच जाएगा।

अतीक के भाई अशरफ को है इस बात का खौफ

अतीक के भाई अशरफ को खौफ सता रहा है कि उसे जेल के एक बड़े अधिकारी ने धमकी दी है कि दो हफ्ते के भीतर उसे किसी भी बहाने से जेल से बाहर लेकर जाएंगे, जिसके बाद उसे रास्ते में खत्म कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अशरफ फिलहाल बरेली जेल में बंद है। अशरफ ने कहा कि उसे जेल में नहीं बल्कि बाहर अधिक खतरा है, क्योंकि गाड़ी का क्या है, वह तो कभी भी पंक्चर होकर पलट सकती है।

जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण मामले में मुख्य आरोपी अतीक अहमद समेत 3 अन्य अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है। प्रयागराज की एमपी और एमएलए कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बीते 24 फरवरी को राजू पॉल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को सबूतों की कमी के चलते रिहा कर दिया गया था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories