Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Atique Murder Case: आरोपी सनी ने पुलिस पूछताछ में किए चौंकाने वाले...

Atique Murder Case: आरोपी सनी ने पुलिस पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे, बताया क्यों दिया हत्या को अंजाम?

0

Atique Murder Case: प्रयागराज में हुए माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद-अशरफ अहमद की हत्या के आरोपी सनी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच आरोपी ने  हिरासत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसमें उसने कबूल किया कि हत्या में इस्तेमाल हथियार उसे एनसीआर के जितेंद्र गोगी गैंग के द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। इसके साथ ही गोगी गैंग इन तीनों से एनसीआर में भी इन शूटरों से कोई बड़ी वारदात कराना चाहता था। कानपुर के बाबर को भी इसी गैंग से जुड़ा बता रहा है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये आरोपी लगातार बयान बदल रहे हैं।

आरोपी का मकसद लॉरेंस बिश्नोई बनना

प्रयागराज डबल मर्डर के एक आरोपी सनी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि तीनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरह बनना चाहते थे। कानपुर के बाबर ने ही इनका जितेंद्र गोगी गैंग से संपर्क कराया था। यही गिरोग पंजाब से हथियार मंगाता है। इन तीनों ने बताया कि तीनों मरने नहीं आए थे, इस हत्याकांज में पुलिस पर गोली चलाने की कोई योजना नहीं थी। इसीलिए उन्होंने तत्काल सरेंडर कर दिया।

इसे भी पढ़ेंःCM Yogi ने फिर दोहराया- ‘UP अब माफियाओं के लिए बना संकट’

पुलिस पूछताछ में कई खुलासे

सनी ने बताया कि उसका यूपी के कई जिलों में अपराध से कनेक्शन रहा है। साल 2019 में जालौन से उसने एक साथी के साथ स्कॉर्पियो की लूट की थी। इस लूट में उसका कदौरा पुलिस से मुठभेड़ में आमना सामना भी हुआ था।

गोगी गैंग ने ही नकली मीडिया कार्ड, कैमरा दिलाया

पुलिस के मुताबिक एनसीआर कनेक्शन के चलते गोगी गैंग ने एनसीआर चैनल की आईडी, बड़ा कैमरा तथा उसका आईकार्ड दिलाया था। इसके बाद ये लोग 12 अप्रैल को बस से लखनऊ से प्रयागराज पहुंचे थे। इसके बाद 13 अप्रैल को ही इनका माफिया ब्रदर्स को कोर्ट में मारने की योजना थी। लेकिन उस समय कड़ी सुरक्षा के कारण मौका नहीं मिला। इसके बाद 15 अप्रैल को ही दिन में इन शूटर्स ने कॉल्विन अस्पताल की रेकी की थी। जिसके लिए 2 नए मोबाइल भी खरीदे। लेकिन सिम के लिए फर्जी आईडी नहीं जुटा पाए।

इसे भी पढ़ेंःSame Sex Marriage मामले में आज की सुनवाई खत्म, Supreme Court ने की अहम टिप्पणी- ‘समलैंगिक संबंध महज शहरी विचार नहीं’

Exit mobile version