Atul Subhash Suicide: देश का सबसे चर्चित सुसाइड केस में से एक Atul Subhash Suicide में बेंगलुरू पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर बेंगलुरू लेकर आ गई है। मालूम हो कि पूरे देश में अतुल आत्महत्या केस लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसमे लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। वहीं पुलिस ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है।
Atul Subhash Suicide केस में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्या कहा?
आपको बता दें कि व्हाइट फील्ड डिवीजन, बेंगलुरु के डीसीपी शिवकुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “अतुल सुभाष आत्महत्या केस में आरोपी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया”।
Nikita Singhania की बढ़ी मुश्किलें
बता दें कि तीनों की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि अब निकिता सिंघानिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि इस घटना के बाद देशभर में एक अलग ही आक्रोश को देखने को मिल रहा है। लोग Atul Subhash Suicide में जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे है। मालूम हो कि मूल रूप से अतुल बिहार के रहने वाले थे और बेंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी ने डिप्टी मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे। अतुल ने सुसाइड से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और एक लंबी वीडियो बनाई थी, जिसमे उन्होंने इन सबका जिक्र किया।
Atul Subhash Suicide में क्या है लेटेस्ट अपडेट?
आपको बता दें कि अतुल के भाई, माता और पिता ने निकिता सिंघानिया पर कई गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद बेंगलुरू पुलिस ने मामला दर्ज तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक निकिता नें इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।