Ayodhya Ram Mandir: आज यानि 22 जनवरी 2024 को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। पूरे देश में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है साथ ही सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। अयोध्या में लगातार मेहमानों का पहुंचना जारी है। लगभग 7000 गणमान्य लोग शामिल होंगे। देश भर की बड़ी हस्तियां, कारोबारी, अभिनेता, राजनेता सभी पहुंच रहे है। इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निकल गई है।
Ayodhya Ram Mandir:क्या कहा अपर्णा यादव ने
गौरतलब है कि राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अपर्णा यादव Ayodhya Ram Mandir के लिए निकल चुकी है। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियों साझा करते हुए कहा “जय श्रीराम, मैं अयोध्या जा रही हूं। आज मेरे लिए जीवन का बहुत बड़ा दिन है। आशा करती हूं कि सभी के जीवन में भगवान श्रीराम आशीर्वाद दें कि हमारा देश विकास करे। हृदय से पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने बहुत ही सुंदर और बहुत ही अच्छा एक मंदिर जो हम सब भारतीयों की आस्था का प्रतिक है। उसको बनाने का एक बहुत बड़ा प्रण लिया है।”
84 सेकंड का होगा शुभ मुहुर्त
Ayodhya Ram Mandir में राम लला की मूर्ति विराजित करने का सबसे शुभ समय महज 84 सेकेंड का होगा ‘अभिजीत मुहूर्त’ के दौरान दोपहर 12:29:03 बजे से 12:30:35 सेकंड तक होगा। आपको बताते चले कि इस समय आकाश में 6 ग्रह अनुकूल स्थिति में होंगे। यह मुहूर्त काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है। बता दें कि भूमि पूजन का मुहूर्त भी ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाला था। गणेश्वर शास्त्री के मुताबिक 22 जनवरी 2024 का यह मुहूर्त कई बाणों से दोष मुक्त समय है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।