Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंदिर ट्रस्ट के दिशा-निर्देश पर सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान 16 जनवरी से ही शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए शुभ संस्कारों की शुरुआत हो गई है। मंदिर ट्रस्ट की देख-रेख में अयोध्या नगरी को रंग-बिरंगी लाइट्स व फूलों से सजाया-संवारा जा रहा है।
इसी बीच राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व एक ड्रोन शो का क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। द रैंडम गाई नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस ड्रोन शो अभ्यास का क्लिप अपने हैंडल से अपलोड किया है जिसकी खूबसूरती देखते बन रही है। ऐसे में आइए हम आपको प्रभु रामलला के लिए पेश किए गए ड्रोन शो अभ्यास को दिखाते हैं।
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ड्रोन शो
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir) का आयोजन होना है। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ देश की आम जनता भी भरपूर कोशिश करती नजर आ रही है। इसी क्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में भजन-कीर्तन व पूजन-पाठ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं एक यूजर ने इन सबसे थोड़ा हटकर प्रभु रामलला की प्रतिमा से जुड़ा ड्रोन शो किया है।
सोशल मीडिया पर इस ड्रोन शो को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। इस क्लिप में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में ड्रोन शो से आसमान जग-मग नजर आ रहा है। इसमें रामलला अपने तीर-धनुष के साथ नजर आ रहे हैं। हालाकि ड्रोन शो कहां और कब किया गया है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। इसके लिए मंदिर परिसर के साथ पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है। मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी किए गए पोस्ट में राम मंदिर का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए शर्कराधिवास व फलाधिवास जैसे शुभ संस्कार संपन्न कराए जाएंगे। वहीं शाम में पुष्पाधिवास की प्रक्रिया पूरी कर रामलला की अराधना की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।