Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAyodhya Ram Mandir पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की पोस्ट वायरल, 'सदियों की...

Ayodhya Ram Mandir पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की पोस्ट वायरल, ‘सदियों की प्रतीक्षा…’

Date:

Related stories

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir ) में 22 जनवरी (सोमवार) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) हो गई। लगभग 500 सालों बाद रामलला विराजमान हो गए हैं। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने इसका जश्न मनाया।

पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं ने भी रामलला के विराजमान होने की खुशी जाहिर की। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जी हां, उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की खुशी जाहिर की।

Ayodhya Ram Mandir पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की पोस्ट

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक्स पर वीडियो शेयर कर सभी को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो! भगवान राम आ गये।’

इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग JaiShreeRam का उपयोग किया। इसके साथ ही दानिश कनेरिया ने अपनी दूसरी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सदियों को प्रतीक्षा पूर्ण हुई, प्रतिज्ञा पूर्ण हुई, प्राण-प्रतिष्ठा पूर्ण हुई।‘

Ayodhya Ram Mandir पर डेविड वॉर्नर ने जताई अपनी खुशी

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लिया है। उन्होंने भी अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई दी। डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रभु राम की एक फोटो शेयर कर सभी को बधाई दी।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय संस्कृति के प्रति अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। वे अक्सर कई बॉलिवुड फिल्मों के फेमस डॉयलॉग और डांस स्टेप्स की वीडियो शेयर करते हैं।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने जाहिर की खुशी

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने भी अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने पर अपनी खुशी जाहिर की। केशव महाराज ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘जय श्री राम।’

PM Modi ने की रामलला की Pran Pratistha

वहीं, पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा, ‘यह हम सभी के लिए केवल उत्सव का क्षण नहीं है, बल्कि भारतीय समाज के युग के आगमन को प्रतिबिंबित करने वाला भी है। यह अवसर विजय के साथ-साथ विनम्रता के बारे में भी है।’

उन्होंने कहा, ‘दुनिया ऐसे देशों के उदाहरणों से भरी पड़ी है, जिन्होंने संकट का सामना किया है। ऐतिहासिक गलतियों और अन्यायों को हल करने में बहुत सारी कठिनाइयाँ हैं। हालांकि, जिस तरह से हमने गांठें खोलीं और सभी लंबित मुद्दों को हल किया, उससे हमें उम्मीद है कि हमारा भविष्य हमारे अतीत की तुलना में अधिक सुंदर और संतुष्टिदायक होगा।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories