Home ख़ास खबरें Ayodhya Ram Mandir: ISRO ने जारी की तस्वीर, देखें अंतरिक्ष से कैसी...

Ayodhya Ram Mandir: ISRO ने जारी की तस्वीर, देखें अंतरिक्ष से कैसी नजर आती है राम नगरी

0
Ayodhya Ram Mandir Satellite Image

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में सरयू तट पर स्थित राम मंदिर को लेकर इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल 22 जनवरी यानी कल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का आयोजन होना है। इस खास अवसर पर राम नगरी को खूब सजाया जा रहा है। राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी की गई तस्वीरों में अवधपुरी का दृश्य मनमोहक लग रहा है और श्रद्धालु राम दरबार की ओर से तेजी से आकर्षित हो रहे हैं।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भी इस क्रम में पीछे नहीं है और इस अंतरिक्ष संस्थान द्वारा राम मंदिर व अयोध्या नगरी की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई है। ISRO द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राम मंदिर के साथ पूरी अयोध्या नगरी अंतरिक्ष से भी बेहद भव्य नजर आ रही है।

ISRO ने जारी की Ayodhya Ram Mandir की तस्वीर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राम नगरी अंतरिक्ष से भी बेहद भव्य नजर आ रही है। ISRO द्वारा जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों में अयोध्या राम मंदिर के साथ दशरथ महल और सरयू नदी का दृश्य भी देखा जा सकता है।

ISRO द्वारा राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के साथ अवधपुरी की सैटेलाइट तस्वीरें जारी करने के बाद राम भक्तों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।

Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा

ISRO द्वारा अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की सैटेलाइट तस्वीर जारी करने के बाद प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को भी देखा जा सकता है। दरअसल राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियों में लगा है। अब इस शुभ घड़ी के आने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है।

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी (PM Modi), सीएम योगी (CM Yogi) के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में वीवीआईपी अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस खास आयोजन से पहले राम नगरी की चमक-दमक को और भव्यता मिल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version