Home ख़ास खबरें Ayushman Bharat PM-JAY Scheme की 6वीं वर्षगांठ! जानें मोदी सरकार के इस...

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme की 6वीं वर्षगांठ! जानें मोदी सरकार के इस योजना की सभी बारीक बातें और लाभ उठाने का प्रोसेस

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: केन्द्र की मोदी सरकार के आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लॉन्च हुए आज 6 वर्ष पूरे हो गए हैं।

0
Ayushman Bharat PM-JAY Scheme
सांकेतिक तस्वीर

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: स्वास्थ्य के क्षेत्र में केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ा काम करते हुए ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना लॉन्च किया था। मोदी सरकार (Modi Govt.) की इस खास योजना को लॉन्च हुए आज 6 वर्ष पूरे हो गए। केन्द्र की इस खास योजना का लक्ष्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है।

केन्द्र की इस योजना के माध्यम से करोड़ो लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का वार्षिक बीमा दिया जाता है। ऐसे में आज Ayushman Bharat PM-JAY Scheme की 6वीं वर्षगांठ पर हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी बारीक बातें और लाभ उठाने का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने की कोशिश करते हैं।

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme से जुड़ी बारीक बातें

केन्द्र की आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लॉन्च हुए आज 6 वर्ष पूरे हो गए हैं। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 21-08-2024 तक 40422893 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। वहीं 21-08-2024 तक 3882673 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाकर उनका इलाज किया जा चुका है। अस्पतालों की बात करें तो अब तक 544 प्राइवेट अस्पताल और 495 सरकारी अस्पतालों को इसके अंतर्गत सूचीबद्ध किया जा चुका है।

कैसे उठाएं योजना का लाभ?

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। इसके लिए लोगों को एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी) लेकर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाना होगा। इसके बाद पात्रता की जांच कराएं और चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक एवं वार्ड इंचार्ज के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनवाएं। आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद आप किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक उपचार का लाभ उठा सकते हैं।

पात्रता की जांच

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता की जांच करना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदक (http://mera.pmjay.gov.in/search/login) पर जाकर अपनी पात्रता जांच सकते हैं।

Exit mobile version