Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंAyushman Yojana Benefits: खुशखबरी! अब हर राशन कार्ड धारकों को मिलेगा आयुष्मान...

Ayushman Yojana Benefits: खुशखबरी! अब हर राशन कार्ड धारकों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: पंजाब के 35 लाख लोगों को उपहार देने की तैयारी! जानें मान सरकार की नीतियों से कैसे होगा लाभ?

Ayushman Bharat PM-JAY Scheme: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बुजुर्गों के हित को देखते हुए खास कदम उठाती है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए आम आदमी क्लिनिक और अन्य सुविधाओं को विस्तार देने पर जोर दिया जाता है।

पश्चिम बंगाल की Mamata Banerjee और दिल्ली की AAP सरकार Ayushman Bharat Yojana से बाहर क्यों? जानें कारण

Ayushman Bharat Yojana: केन्द्र की मोदी सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) इन दिनों खूब सुर्खियों में है। इस योजना का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समुचित इलाज उपलब्ध कराना है।

Ayushman Yojana Benefits: बिहार सरकार ने Ayushman Yojana Benefits राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों तक पहुंचाने का फैसला किया है। अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। बिहार कैबिनेट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का फैसला किया।

2 करोड़ लोगों को मिलेगा Ayushman Yojana Benefits कवरेज

Ayushman Yojana Benefits
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ”बिहार में एनडीए सरकार द्वारा लिया गया यह एक बड़ा फैसला है। बिहार सरकार अब एबी पीएम-जेएवाई के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, वर्तमान में राज्य में लगभग 1.2 करोड़ लोग AB PM-JAY की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में लगभग 58 लाख लोग भी शामिल होंगे जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं। राज्य कैबिनेट के फैसले के बाद उन्होंने कहा। अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोगों को PM-JAY के तहत कवर किया जाएगा।

Ayushman Yojana Benefits के तहत पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ

●प्रत्येक पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज का लाभ।

●योजना से जुड़े देशभर के किसी भी चिन्हित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा।

●भर्ती होने से 7 दिन पहले तक जांच, भर्ती होने के दौरान उपचार और भोजन तथा डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक जांच और दवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं।

●योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, किडनी रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना एवं कूल्हा रिप्लेसमेंट, संतानहीनता, मोतियाबिंद एवं अन्य चिन्हित गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज इस योजना के अंतर्गत शामिल है। के तहत किया जाता है। मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का इलाज फ्री में किया जाता है।

Latest stories