Baba Siddique: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री Baba Siddique की हत्या को लेकर मुंबई पुलिस हर रोज नए खुलासे कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने गोली चलाना यूट्यूब से सीखा और वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा आरोपियों को 2 लाख रूपये और 2 मोबाइल फोन भी मुहैया कराए गए थे। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आज के युग के लिए इंटरनेट वरदान है या अभिशाप? क्योंकि रेप से लेकर हत्या तक, हर बार इंटरनेट इसका मुख्य कारण बनता जा रहा है।
पुलिस ने अभी तक 4 लोगों को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता Baba Siddique को मारने आए आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप ने छह राउंड फायर किया था। हालांकि दोनों को मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा Baba Siddique के मर्डर की प्लानिंग 3 महीने पहले से ही पुणे में की जा रही थी। इसके अलावा हत्यारों ने यूट्यूब की मदद से गोली चलाना सीखा। वहीं आरोपियों को 2 लाख रूपये भी दिए गए थे।
मुंबई पुलिस ने Baba Siddique की हत्या पर किए कई अहम खुलासे
बीते दिन मंगलवार यानि 15 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में Baba Siddique की हत्या पर कई अहम जानकारी देते हुए कहा कि “बाबा सिद्दीकी को मारने की योजना 3 महीने पहले ही शुरू हो गई थी, आरोपी कई बार बिना हथियार के बाबा सिद्दीकी के घर गए थे”। सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार चौथा आरोपी हरीश बिचौलिये के रूप में काम करता था। हरीश ने ही गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को 2 लाख रुपये दिये थे”।
क्या आज के युग में इंटरनेट एक अभिशाप है?
मुंबई पुलिस ने Baba Siddique की हत्या को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है और कहा कि आरोपियों ने यूट्यूब की मदद से गोली चलाना सीखा। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या इंटरनेट आज के युग में एक अभिशाप बन गया है? आए दिन ऐसी कई खबरे सामने आती है जहां फर्जी डॉक्टर यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करता है जिसके कारण उसकी मौत हो जाती है। इसके अलावा इंटरनेट पर मौजूद पोर्नोग्राफी के कारण रेप के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है जो एक चिंता का विषय है।
इंटरनेट एक वरदान
गौरतलब है कि इंटरनेट आज के आधुनिक युग के लिए सबसे अहम कड़ी है। चंद सैकेंड में मैसेज पहुंचाने से लेकर पैसे ट्रांसफर तक इंटरनेट की मदद से जीवनशैली काफी आसान हो गई है। यह कहना गतल नहीं होगा कि आज के आधुनिक युग के लिए इंटरनेट एक वरदान है, अगर उसका इस्तेमाल सही तरीकों से किया जाए तो।