Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Zafaryab Jilani Death: बाबरी-अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी...

Zafaryab Jilani Death: बाबरी-अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

0
Zafaryab Jilani Death
Zafaryab Jilani Death

Zafaryab Jilani Death: जाने-माने अधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सचिव जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। 73 वर्षीय जिलानी, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और अयोध्या मामले के प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे। 2021 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद वे दो साल से बीमार थे। बुधवार को लखनऊ के निशातगंज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

ये भी पढे़ं: Manipur Violence: मणिपुर में जमीनी हकीकत का जायजा लेगी कांग्रेस, हिंसा की जांच के लिए बनाई फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी

अयोध्या मामले में थे मुस्लिम पक्ष के वकील

बता दें कि जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी थे। मंदिर और मस्जिद के विवाद में जिलानी ने बाबरी मस्जिद पक्ष के पक्षकारों की तरफ से हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपना पक्ष रखा था। राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के मामले में चर्चा में आए जफर जिलानी आज देश को अलविदा कह चुके हैं। उनके निधन पर कई नेताओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दुख जताया है।

बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते थे जिलानी

जफरयाब जिलानी अपने बयानों के चलते अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते थे। चाहे वह अयोध्या में मंदिर मस्जिद का विवाद हो, या फिर हिंदू-मुस्लिम को लेकर कोई वक्तव्य देना। मंदिर मस्जिद के विवाद में फैसला आने के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक भी बनाया गया था।

ये भी पढ़ें: IAS Tina Dabi के आदेश पर बेघर हुआ पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार, जानें क्यों चला इनके आशियाने पर बुलडोजर ?

Exit mobile version