Badlapur Sexual Assault: महराष्ट्र के बदलापुर में एक निजी स्कूल में दो नर्सरी क्लास की बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न का मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। लोगों द्वारा जमकर इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन यानि 20 अगस्त को हजारों प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की पटरियां पर अपना विरोध प्रदर्शन किया। बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के कारण स्थानीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता बच्ची ने सुनाई आपबीती
गौरतलब है कि बदलापुर में एक निजी स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाली दो चार वर्षीय लड़कियों का 12-13 अगस्त को 23 वर्षीय पुरुष सफाईकर्मी अक्षय शिंदे द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। मामला तब सामने आया जब एक बच्ची ने दर्द की शिकायत की और अपने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई। इंडिया टुडे ने एक एफआईआर का हवाला देते हुए बताया कि यह घटना 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे के बीच हुई थी।
बच्ची काफी डरी हुई थी। बच्ची ने अपने माता पिता को बताया कि दादा ने मेरे कपड़े उतार दिए और उसे गलत तरीके से छुआ। वहीं माता – पिता पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। इंडिया टुडे कि रिपोर्ट के अनुसार 16 अगस्त को पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन 12 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी।
एनसीपीसीआर करेगी मामले की जांच
महराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल में बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एक टीम वहां भेजेगी और इस मामले की जांच भी करेगी। वहीं एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कथित तौर पर मामले को दबाने का प्रयास करने वाले स्कूल अधिकारियों और एफआईआर दर्ज करने में देरी के लिए पुलिस स्टेशन की आलोचना की। कानूनगो ने लड़कियों के शौचालय की निगरानी के लिए महिला कर्मचारी न होने की लापरवाही की ओर ध्यान आकर्षित किया, जिससे हमले को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने दिए उच्च-स्तरीय जांच के आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। घटना के बाद सरकार ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सहायक उप-निरीक्षक और हेड कांस्टेबल सहित तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का भी आदेश दे दिया है।