Home देश & राज्य Bank Holidays In March 2024: मार्च में किस-किस दिन रहेंगे बैंक बंद,...

Bank Holidays In March 2024: मार्च में किस-किस दिन रहेंगे बैंक बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

0
Bank Holidays In March 2024
Bank Holidays In March 2024

Bank Holidays In March 2024: प्रत्येक दिन किसी न ​किसी विषय में व्यक्ति को बैंक में कार्य होता ही होगा। जिसके लिए व्यक्ति को खुद बैंक जाना पड़ता है। लेकिन, आजकल कई कार्य ऐसे होत हैं ऑनलाइन हो जाते हैं। लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे होते हैं जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है। इसलिए आप जब भी जाएं आपको पता होना चाहिए कि आज बैंक बंद है या खुला। क्योंकि अधिकतर बैंक में छुट्टी होती ही हैं।

वहीं, अब फरवरी का महीना खत्म होने वाला है। जिसके बाद मार्च शुरू हो जाएगा। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि, मार्च में बैंकों की कब-कब छुट्टी होंगी। चलिए जानते हैं कि, मार्च 2024 महीने में बैंकों की कितनी छुट्टी होने वाली हैं…

मिजोराम के कारण बंद

  • 1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में, 3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश और 9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

देश के बैंक बंद

  • 10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे, 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश।
  • 17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

बिहार दिवस के कारण बंद

  • 22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे, 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है और 25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

गुड फ्राइडे में बंद

  • 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे, 30 मार्च कौ महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा
  • 31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version