Beating The Retreat Ceremony LIVE: विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो चुकी है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, PM नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित CDS जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित तमाम बड़े अधिकारी एवं मंत्री मौजूद हैं। इसके साथ ही तीनों सेनाओं के बैंड राष्ट्रपति और पीएम मोदी के सामने 29 शास्त्रीय धुनों के साथ बज रहे हैं। दिल्ली में इस समय काफी तेज बारिश और ठंड भी हो रही है। इसी के बीच ये सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है।
बीटिंग द रिट्रीट सेरमनी क्यों मनाई जाती है?
बीटिंग द रिट्रीट सेरमनी के साथ गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का समापन हो जाएगा। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को सेना की वापसी का प्रतीक माना जाता है। हर साल 26 जनवरी के बाद इसका आयोजन किया जाता है। इस दौरान इतिहास का सबसे बड़ा ड्रोन शो आज होगा। इस शो में 3,500 घरेलू ड्रोन हिस्सा लेंगे।
भारत में कब से शुरू हुई बीटिंग द रिट्रीट सेरमनी?
बीटिंग द रिट्रीट सेरमनी का इतिहास 300 साल पुराना है। ऐसा माना जाता है कि, सूर्यास्त के बाद सभी योद्धा बिगुल बजने के साथ ही अपने ठिकानों की तरफ वापस लौट जाते हैं। भारत में बीटिंग द रिट्रीट सेरमनी की शुरूआत 1950 के दशक से शुरू हुई थी।
Also Read: MMS VIRAL VIDEO के बाद पहली बार मैदान पर दिखे BABAR AZAM, नेट में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।