Santosh Kumar Suman: बिहार में विपक्षी एकता को आज 13 जून 2023 को एक बड़ा झटका लगा है। बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। वो सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री थे। बता दें पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सीट बंटवारे को लेकर सीएम नीतीश से नाराज चल रहे थे। इसी विषय पर आज संतोष कुमार अचानक मंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने पहुंचे थे। जहां कुछ देर उनके बीच बातचीत के बाद उन्हें ही अपना त्यागपत्र सोंप दिया।
5 सीटों की मांग पर बिगड़ी बात
बता दें राजनीतिक गलियारों में काफी दिनों से चर्चा है कि बिहार की सरकार में जब से सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति की महत्वाकांक्षा की पूर्ति का दांव लगाने सक्रिय हुए हैं। महागठबंधन के सहयोगियों में पटना बैठक को लेकर भविष्य की योजनाओं पर आम सहमति की कोशिश शुरू कर दी गई। इन्हीं कोशिशों के बीच जीतनराम माझी लगातार उनको साइडलाइन किए जाने की इशारे कर रहे थे। सीएम नीतीश के द्वारा उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा था। उनकी मांग थी लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कम से कम 5 सीटें मिलनी चाहिए। लेकिन इस पर बात नहीं बन रही थी। जिसके बाद पार्टी की तरफ से यह कदम उठाया गया।
इसे भी पढ़ेंः 22 जनवरी को होगें Ram Mandir में रामलला विराजमान, ट्रस्ट ने भेजा PM Modi को न्यौता
संतोष सुमन ने दी इस्तीफे पर सफाई
मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद संतोष सुमन ने पटना में एक प्रेस कॉंफ्रेंस कर बताया कि हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में देख हमने इस कठोर कदम को उठाया। महागठबंधन में आज भी रहना चाहते हैं। अब बड़ी पार्टियों के ऊपर निर्भर है कि हमें रखें या नहीं। उन्होंने NDA में शामिल होने के एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी इस दिशा में नहीं सोचा है। आगे की राजनीति पर हम बैठकर बात करेंगे। 23 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के सवाल पर बताया कि बुलाया ही नहीं गया तो हम उसमें कैसे जा सकते हैं?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।