Home ख़ास खबरें Bengal Panchayat Election Results 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC की...

Bengal Panchayat Election Results 2023: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में TMC की बंपर जीत, BJP-कांग्रेस के खाते में आई इतनी सीटें

0
Bengal Panchayat Election Results 2023 Live
Bengal Panchayat Election Results 2023 Live

Bengal Panchayat Election Results 2023 Live: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजें अब लगभग साफ हो चुके हैं। हिंसा के बीच संपन्न हुए मतदान के बाद भी बंगाल में तनाव जारी है। मंगलवार (11 जुलाई) सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी रही। मंगलवार रात 10.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, TMC को पंचायत चुनावों में बंपर जीत मिली है। TMC ने ग्राम पंचायत की 18,606 सीटें जीती हैं। वहीं 8,180 सीटों पर आगे चल रही है। उधर, भाजपा 4,482 सीटें जीत चुकी है और 2419 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 1,073 सीटें जीत ली हैं और 693 पर आगे है।

बता दें की राज्य की कुल 73,887 सीटों पर शनिवार (8 जुलाई) को मतदान हुए थे। हालांकि, इस दौरान कई जगाहों पर आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाएं सामने आई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 696 बूथों पर दोबारा मतदान का फैसला लिया था। सोमवार (10 जुलाई) को इन 696 बूथों पर फिर मतदान हुआ था। हालांकि इस दौरान हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई थी। लेकिन, पूरे पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। चुनाव के मद्देनजर राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी कई गई थी, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि हिंसा लगातार जारी रही।

पंचायत चुनावTMCBJPLFINCISFOTH
ग्राम पंचायत256221242178346
पंचायत समिति24281009
जिला परिषद1500000
Source: Election Commission.

Exit mobile version