Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBerojgari Bhatta Yojana: खुशखबरी! बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत योगी सरकार दें...

Berojgari Bhatta Yojana: खुशखबरी! बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत योगी सरकार दें रही है बेरोजगार युवाओं को इतने रूपये, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

UP Assembly Bypolls 2024: ’बुर्के’ पर छिड़ी सियासी जंग! क्या मतदाताओं पर पड़ेगा BJP-SP के आमने-सामने होने का असर?

UP Assembly Bypolls 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सूबे के दो प्रमुख दल आमने-सामने हैं। ये दल हैं BJP और समाजवादी पार्टी (SP)। सपा और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है 'बुर्का' पॉलिटिक्स।

Berojgari Bhatta Yojana: अगर आपको किसी कारण से नौकरी नहीं मिल पा रही है और आप बेरोजगार है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आपको बता दें कि यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना लेकर आई है जिसका नाम है बेरोजगारी भत्ता योजना। इस योजना का मकसद उन लोगों की मदद करना है जो शिक्षित और प्रतिभाशाली है, लेकिन वित्तीय संकट के कारण सरकारी नौकरियों या अन्य नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त आय उत्पन्न नहीं कर सकते हैं। चलिए आपको बताते है इस स्कीम के बारे में और कैसे अप्लाई कर सकते है।

इस स्कीम के फायदे

●बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता की मदद से बेरोजगार युवाओं को 1000 से लेकर 1500 रूपये तक दिए जाएंगे जब तक उन्हें जॉब नही मिल जाती।

●इस पोर्टल पर प्राइवेट और सरकारी नौकरियां मौजूद है।

●आप इस स्कीम को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

●इस पोर्टल पर आप अपने हिसाब से नौकरी, लोकेशन ढूंढ सकते है।

अप्लाई करने के लिए योग्ता

●आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।

●आपको कम से कम 10वी कक्षा पास होना अनिवार्य है।

●कैंडिडेट को वर्तमान मे बेरोजगार होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि आप प्राइवेट या किसी सरकार ऑफिस में कार्यरत नही होने चाहिए।

●कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

●कैंडिडेट्स की परिवार की कुल आय सालाना 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें अप्लाई

●आपको सबसे पहले इस वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा

●होम पेज पर जाकर “न्यू अकाउंट” पर क्लिक करे।

●अब रजिस्ट्रेशन फार्म भरे और सारी जानकारी सबमिट करें।

●यूपी बेरोजगार भत्ता योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म को भरे और पूरी जानकारी दर्ज करें।

●फार्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और इस फार्म को संबंधित प्राधिकारी को भेजे।

इन दस्तावेजों को पडे़गी जरूरत

●आवास प्रमाण पत्र

●आधार कार्ड

●इनकम सर्टिफिकेट

●जन्म प्रमाण पत्र

●जाति प्रमाण पत्र(अगर योग्य है तो)

●नोटरी-प्रमाणित शपथ पत्र

●शिक्षा प्रमाण पत्र( सर्टिफिकेट, मार्कशीट)

गौरतलब है कि इस स्कीम के माध्यम से सरकार उन लोगों की मदद करना है जो शिक्षित और प्रतिभाशाली है लेकिन वित्तीय संकट के कारण सरकारी नौकरियों या अन्य नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त आय उत्पन्न नहीं कर सकते हैं।

Latest stories