Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Berojgari Bhatta Yojana: खुशखबरी! बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत योगी सरकार दें...

Berojgari Bhatta Yojana: खुशखबरी! बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत योगी सरकार दें रही है बेरोजगार युवाओं को इतने रूपये, जानें पूरी डिटेल

0
Berojgari Bhatta Yojana
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

Berojgari Bhatta Yojana: अगर आपको किसी कारण से नौकरी नहीं मिल पा रही है और आप बेरोजगार है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आपको बता दें कि यूपी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए एक योजना लेकर आई है जिसका नाम है बेरोजगारी भत्ता योजना। इस योजना का मकसद उन लोगों की मदद करना है जो शिक्षित और प्रतिभाशाली है, लेकिन वित्तीय संकट के कारण सरकारी नौकरियों या अन्य नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त आय उत्पन्न नहीं कर सकते हैं। चलिए आपको बताते है इस स्कीम के बारे में और कैसे अप्लाई कर सकते है।

इस स्कीम के फायदे

●बता दें कि यूपी सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता की मदद से बेरोजगार युवाओं को 1000 से लेकर 1500 रूपये तक दिए जाएंगे जब तक उन्हें जॉब नही मिल जाती।

●इस पोर्टल पर प्राइवेट और सरकारी नौकरियां मौजूद है।

●आप इस स्कीम को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

●इस पोर्टल पर आप अपने हिसाब से नौकरी, लोकेशन ढूंढ सकते है।

अप्लाई करने के लिए योग्ता

●आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।

●आपको कम से कम 10वी कक्षा पास होना अनिवार्य है।

●कैंडिडेट को वर्तमान मे बेरोजगार होना चाहिए। इसका मतलब यह है कि आप प्राइवेट या किसी सरकार ऑफिस में कार्यरत नही होने चाहिए।

●कैंडिडेट्स की उम्र 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए।

●कैंडिडेट्स की परिवार की कुल आय सालाना 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें अप्लाई

●आपको सबसे पहले इस वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना होगा

●होम पेज पर जाकर “न्यू अकाउंट” पर क्लिक करे।

●अब रजिस्ट्रेशन फार्म भरे और सारी जानकारी सबमिट करें।

●यूपी बेरोजगार भत्ता योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म को भरे और पूरी जानकारी दर्ज करें।

●फार्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और इस फार्म को संबंधित प्राधिकारी को भेजे।

इन दस्तावेजों को पडे़गी जरूरत

●आवास प्रमाण पत्र

●आधार कार्ड

●इनकम सर्टिफिकेट

●जन्म प्रमाण पत्र

●जाति प्रमाण पत्र(अगर योग्य है तो)

●नोटरी-प्रमाणित शपथ पत्र

●शिक्षा प्रमाण पत्र( सर्टिफिकेट, मार्कशीट)

गौरतलब है कि इस स्कीम के माध्यम से सरकार उन लोगों की मदद करना है जो शिक्षित और प्रतिभाशाली है लेकिन वित्तीय संकट के कारण सरकारी नौकरियों या अन्य नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त आय उत्पन्न नहीं कर सकते हैं।

Exit mobile version