Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBharat Bandh 2024: बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में भारत बंद का...

Bharat Bandh 2024: बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में भारत बंद का दिखा असर, इन जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद, जानें ताजा अपडेट

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Supreme Court का बड़ा फैसला! Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार; जानें दर्जे को लेकर क्यों मचा था घमासान?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट (Supreme Court) में सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से स्पष्ट किया है कि एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा।

SC ने UP Madarsa Act पर हाई कोर्ट द्वारा दिए फैसले को पलटा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने खुशी जताते हुए कही खास बात

SC on UP Madarsa Act: उच्चतम न्यायालय (SC) ने आज एक बड़ा फैसला सुनाते हुए यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका दिया है।

Bharat Bandh 2024: आपको बता दें कि आज SC-ST संगठनों ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। वहीं इसका कई जगहों पर असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले को लेकर कई आदिवासी और दलित संगठनों ने आज पूरे देश में बंद बुलाया है। गौरतलब है कि आदिवासी और दलित संगठनों को कई राजनीतिक दल का भी समर्थन मिल रहा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी अपना समर्थन दिया है।

बिहार में भारत बंद का असर

बता दें कि बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने एनएच 83 को ब्लॉक कर दिया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। वहीं बिहार के आरा में भी इस बंद का असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिसके बाद कई ट्रेनों के लेट होने की खबर है।

वहीं अगर झारखंड की बात करें तो झारखंड में भी कई जगहों पर चक्का जाम किया गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन राज्यों में व्यापक असर

गौरतलब है कि कई राज्यों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है जिसमे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश शामिल है। वहीं राजस्थान मे इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है। आपको बताते चले कि भारत बंद का इमरजेंसी सेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं दिल्ली में भी इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

भरतपुर में इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान के भरतपुर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। वहीं प्रशासन द्वारा एतिहातन आज सुबह 9 से 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिला कलेक्टर व मजिस्ट्रेट डॉ अमित यादव ने कहा कि भारत बंद को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कॉलेजों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा और सुबह 9 से 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दिया समर्थन

भारत बंद का समर्थन कई राजनीतिक दलों ने किया है। इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश”।

Latest stories