Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंPrajwal Revanna अश्लील वीडियो मामले में SIT का बड़ा एक्शन, दो मुख्य...

Prajwal Revanna अश्लील वीडियो मामले में SIT का बड़ा एक्शन, दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Prajwal Revanna: प्रज्वल रेवन्ना के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच एसआईटी नें जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नवीन गौड़ा और चेतन के रूप में की गई है।

एसआईटी की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो जारी कर कहा था कि वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे।

31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे रेवन्ना

सूत्रों के मुताबिक यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडीएस से निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना ने 30 मई को म्यूनिख से बेंगलुरु के लिए वापसी की उड़ान का टिकट बुक किया है। माना जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना 31 मई की सुबह बेंगलुरू पहुंच सकता है।

कर्नाटक के गृह मंत्री ने क्या कहा?

प्रज्वल रेवन्ना के हालिया वीडियो पर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि, “मैंने वीडियो देखा, उन्होंने कहा कि वह एसआईटी के सामने पेश होंगे। अब कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी। सभी नोटिस दिए जा चुके हैं। अब हमें सच्चाई का पता लगाना है। एसआईटी तय करेगी कि उसे कहां गिरफ्तार किया जाए। अगर वह नहीं आता है तो कानून अपना काम करेगा। गृह मंत्री ने आगे कहा कि अगर वह चुनाव हार गए तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी और उनका राजनयिक पासपोर्ट भी जब्त हो जाएगा। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए उन्होंने वापस आने का फैसला किया होगा”।

आते ही गिरफ्तार होंगे Prajwal Revanna?

दरअसल गिरफ्तारी के सवाल पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि “रेवन्ना को आते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि गिरफ्तारी के संदर्भ में आखिरी फैसला एसआईटी को ही करना होगा। प्रज्वल रेवन्ना के वापस आने का फैसला उचित है क्योंकि कानून के चंगुल से कोई नही बच सकता है”।

Latest stories