Home ख़ास खबरें Metro Card को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, अब मेट्रो में एंट्री...

Metro Card को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, अब मेट्रो में एंट्री के लिए चाहिए होंगे इतने रुपये

0

NMRC Metro Card: हाल ही में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने मेट्रो कार्ड स्कीम को लेकर बदलाव किया है। अब अगर आप नोएडा मेट्रो में सफर करते हैं तो अब यात्रियों को अपने नोएडा मेट्रो कार्ड में कम से कम 50 रुपये का बैलेंस रखना जरुरी है। बता दें कि जैसे दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए अलग से टोकन के अलावा यात्री कार्ड जारी किया जाता है। वैसे ही नोएडा मेट्रो में भी यात्रा करने के लिए भी कार्ड जारी किया जाता है। इसको लेकर एनएमआरसी ने मेट्रो यात्रा कार्ड में बैलेंस रखने को लेकर बदलाव किया है।

ये भी पढ़ें: 7TH PAY COMMISSION होली से पहले सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार देने जा रही है ये बड़ा तोहफा

16 जनवरी 2023 से लागू हो चुका है यह नियम

एनएमआरसी ने यह नियम 16 जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है। अब आपको अपने नोएडा मेट्रो कार्ड में कम से कम 50 रुपये का बैलेंस रखना है। पहले इस मेट्रो कार्ड में बैलेंस रखने की लिमिट 10 रुपये थी जो कि अब बढ़ा कर 50 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब जिन यात्रियों के मेट्रो कार्ड में 50 रुपये से कम ट्रेवल अमाउंट है तो वे यात्री नोएडा मेट्रो में सफर नहीं कर सकते हैं।

ज्यादा भीड़भाड़ को देखते हुए एनएमआरसी ने यह फैसला लिया है

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो कार्ड में बैंलेस रखने की लिमिट बढ़ाने को लेकर बदलाव का कारण मेट्रो बढ़ती भीड को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो में रोजाना करीब 45 हजार से ज्यादा लोग सफर करते हैं। ऐसे में एनएमआरसी का यह फैसला भीड़भाड़ की स्थिति को कंट्रोल करने को देखते हुए लिया गया है।

एनएमआरसी मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने पर कर रही है काम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के मेट्रो नेटवर्क की योजना, प्रबंधन और निर्माण की देखरेख का कार्य एनएमआरसी के द्वारा किया जाता है। कंपनी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच और सेक्टर 142 और बॉटनिकल गार्डन के बीच नई लाइनें का विस्तार कर नोएडा मेट्रो और ग्रेटर नोएडा मेट्रो की पहुंच बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ेंः UPGIS2023: CM Yogi ने ऐसी दी सौगात, दिल्ली दौड़ पर लगेगी लगाम,विदेश जाना होगा आसान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version