Home ख़ास खबरें PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, वाराणसी में काफिले के सामने...

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, वाराणसी में काफिले के सामने अचानक कूदा युवक, पुलिस ने ऐसे दबोचा

PM Modi: पीएम मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक सामने आई है। रुद्राक्ष सेंटर के बाहर एक युवक फाइल में कागज लिए उनके काफिले के सामने कूद गया। पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे सिगरा थाने ले गई।

0
PM Modi Security Breach
PM Modi Security Breach

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार (23 सितंबर) को वाराणसी दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लग गई। वाराणसी में एक शख्स नौकरी मांगते हुए PM Modi के काफिले के आगे कूद गया। यह घटना वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर के बाहर उस वक्त हुई जब पीएम मोदी का काफिला लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की ओर जा रहा था।

युवक की हरकत से सुरक्षा कर्मियों में मचा हड़कंप

प्रधानमंत्री की फ्लीट की ओर युवक को दौड़ते हुए देख कर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे सिगरा थाने ले गई। जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। शख्स की पहचान बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वह प्रधानमंत्री के काफिले से महज 20 मीटर की दूरी पर था।

https://twitter.com/Politics_2022_/status/1705647773230809444

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक कृष्णा पीएम मोदी से मिलना चाहता था। एक अधिकारी ने बताया कि कृष्ण कुमार बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के भरत कुमार के बेटे हैं। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे और पीएम मोदी से मिलना चाहते थे। जिस वजह से उन्होंने ऐसा किया।

PM ने क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम, जो पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है, आधुनिक, विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित क्रिकेट के कई दिग्गज मौजूद रहे।

स्टेडियम के निर्माण पर खर्च होंगे 450 करोड़ रुपये

गांजरी, राजातालाब में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस परियोजना पर लगभग 331 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था के लिए डिजाइन विकसित किए गए हैं। स्टेडियम की क्षमता 30,000 दर्शकों को बैठाने की होगी और इसके निर्माण में कम से कम 30 महीने लगेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version