Dhruv Rathee: यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल महराष्ट्र पुलिस ने Dhruv Rathee पर एफआईआर दर्ज की है। उनपर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी अंजलि के यूपीएससी क्लियर करने के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। हालांकि पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
राज्य साइबर विभाग के अनुसार, @dhruvrahtee हैंडल वाले अकाउंट ने एक्स पर दावा किया था कि ओम बिड़ला की बेटी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा बिना दिए ही पास कर ली है। हालांकि जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया था उस अकाउंट के एक्स बायो में लिखा है, “यह फैन और पैरोडी अकाउंट है और @dhruv_rathee के मूल अकाउंट से संबद्ध नहीं है। किसी का प्रतिरूपण नहीं कर रहा हूँ। यह अकाउंट पैरोडी है। इस पर महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और इसका पताया लगाया जा रहा है।
भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज
अधिकारियों के अनुसार अंजलि बिड़ला की एक रिश्तेदार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ध्रुव राठी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मानहानि, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान और शरारत पैदा करने वाले बयान के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कौन है ध्रुव राठी
आपको बता दें कि ध्रुव राठी एक फेमस यूट्यूबर है। उसके यूट्यूब पर 23.3M
सब्सक्राइर है और इंस्टाग्राम पर 11.8M फॉलोअर्स है। मालूम हो कि ध्रुव मूलरूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। ध्रुव ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की इसके बाद इंजीनियरिंग करने वह जर्मनी चले गए। हालांकि कई बार वह अपनी वीडियो को लेकर चर्चा में रहते है।