Rajasthan: राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होएंगे। ऐसे में इन चुनावों से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 2 जून शुक्रवार को राजस्थान में 7 आईएएस अधिकारी और 30 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसी के साथ सरकार ने 3 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश सूची में 7 आईएस 30 आईपीएस ऑफिसरों का नाम शामिल है।
11 एसपी के बदले जिले
विधानसभा चुनाव के पास आते ही सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया है। जिसमें उन्होंने 11 एसपी के जिले बदले हैं। साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों को ऑफिस से हटाकर फील्ड पोस्टिंग भी है। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, पेपर लीक मामले में आरोपी शेर सिंह को वाइस प्रिंसिपल बनाए जाने के विवाद में आईएएस अफसर गौरव अग्रवाल को एसपीओ बना दिया गया है। इसी के साथ एमएल चौहान जो पहले उच्च शिक्षा विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव थे उन्हें अब एचसीएम रीपा उदयपुर का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः LPG Cylender Price: LPG गैस के दामों में हुई भारी कटौती, चेक करें आपको अब कितने चुकाने होंगे पैसे?
इन अफसरों का हुआ तबादला
इसी के साथ श्री काना नाम जो पहले कृषि एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान जयपुर में आयुक्त है। उन्हें अब माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में निर्देशक बना दिया गया है। इसी के साथ जोधपुर दक्षिण और जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के आयुक्तों में भी कई फेरबदल देखने को मिला हैं। उत्सव कौशल को जोधपुर नगर निगम दक्षिण और देवेंद्र कुमार जोधपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वही पुष्पा सत्यानी को राजस्थान राज्य कृषि विप्राण पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक कृषि विपणन बोर्ड जयपुर का निदेशक बना दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।