Sunday, December 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशHathras Stampede में हुआ बड़ा खुलासा! इन कारणों से हुई 121 लोगों...

Hathras Stampede में हुआ बड़ा खुलासा! इन कारणों से हुई 121 लोगों की मौत, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Zia Ur Rehman Barq को दोहरा झटका! करोड़ों का फाइन ठोकने के बाद संभल में बुलडोजर एक्शन; सपा सांसद ने Amit Shah से मांगा...

Zia Ur Rehman Barq: यूपी में बुलडोजर एक्शन की चर्चा फिर एक बार जोर पकड़ रही है। ताजा मामला संभल (Sambhal) जिले से आया है जहां 'बिजली चोरी' का आरोप झेल रहे सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बुलडोजर एक्शन हुआ है।

Amethi Viral Video: तहसीलदार की रंगबाजी! लोन नहीं चुकाने पर ग्राहक पर जमकर चलाए लात-घूंसे; परिजनों को भी पीटने का आरोप

Amethi Viral Video: लोन रिकवरी के कई तरीके होते हैं। कर्ज लेने वालों की संपत्ति कुर्क करना, उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करना आदि उनमे से प्रमुख हैं। पर क्या होगा जब प्रशासनिक अमला बल प्रयोग के साथ कर्ज की वसूली शुरू कर दे। यूपी के अमेठी (Amethi) जिले से कर्ज वसूली को लेकर ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई है। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन भी कर दिया है। घटना के बाद से ही नए-नए खुलासे सामने आ रहे है। इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस में घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। घायलों से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता भी की जहां उन्होंने घटना का कारण भी बताया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर क्या आयोजकों की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। आखिर किन कारणों से इतनी बड़ी घटना हुई

इन कारणों से हुई इतनी बड़ी घटना?

गौरतलब है कि इतने बड़े आयोजन को करने के लिए कई चीजों का ध्यान में रखा जाता है ताकि भीड़ को काबू किया जा सके, लेकिन हाथरस में हो रहे सत्संग में ऐसी किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी।

•एंट्री और एग्जिट प्वाइंट में गड़बड़ी- नियम के अनुसार इतने बड़े आयोजन में अलग-अलग एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाया जाता है ताकि भीड़ को निकाला जा सके लेकिन ऐसे किसी भी एग्जिट की व्यवस्था नहीं की गई थी।

•भारी संख्या में जुटी भीड़- गौरतलब है कि प्रशासन की तरफ से आयोजन में 80 हजार लोगों के ही आने की अनुमति थी, जानकारी के मुताबिक सत्संग में करीब 2.5 लाख लोग पहुंचे थे। हादसे का सबसे बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है।

•इमरजेंसी रास्ता नहीं बनाया गया – किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए इतने बड़े कार्यक्रम में इमरजेंसी रास्ता बनाया जाता है ताकि अगर किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो इमरजेंसी रास्ते के जरिए भीड़ को बाहर निकाला जा सके और किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।

•सुरक्षा व्यवस्था में कमी- जानकारी के मुताबिक जहां सत्संग हो रहा था वहां बहुत ही कम संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे। वहीं अब इसे लेकर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे है कि आखिर इतनी भीड़ इक्टठ्ठा क्यों होने दी गई।

दोषियों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी

बता दें कि आज योगी आदित्यानाथ घटना स्थल पह पहुंचे उसके बाद उन्होंने घायल पीड़ितों से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि “जांच के लिए एडीजी आगरा की अगुवाई में एक जांच कमेटी गठित की गई है। इस घटना की तह तक जाने के लिए उनसे कहा गया है यह एक घटना है या साजिश अगर साजिश है तो उसकी भी जांच की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नही लिया,सेवादारों ने लोगो को मरने दिया औऱ भाग खड़े हुए। साजिशकर्ताओं को और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा दी जाएगी”।

Latest stories