Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यIndian Railways का बड़ा अपडेट, लखनऊ-वाराणसी-हावड़ा पर चलने वाली इन ट्रेनों को...

Indian Railways का बड़ा अपडेट, लखनऊ-वाराणसी-हावड़ा पर चलने वाली इन ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा से पहले देखें डिटेल्स

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

Indian Railways: भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा चौथ रेल नेटवर्क है। ऐसे में भारतीय रेलवे में हर रोज लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती रहती है। ऐसे में आपको बता दे कि, भारतीय रेलवे कई जोन में मरम्मत कार्य करवा रहा है जिसकी वजह से कई रुटों पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का संचालन बंद

भारतीय रेलवे की तरफ से बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रेलवे 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन को बंद कर रहा है। दरअसल 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के री-मॉडलिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों के संचालक को बंद किया गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के री-मॉडलिंग की वजह से लखनऊ-वाराणसी-हावड़ा खंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा या फिर उन्हें किसी और रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द

ऐसे में अगर इस बारे में बात की जाए कि, भारतीय रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द किया है तो इंडियन रेलवे ने पटना से जम्मू तवी तक चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 12355 को 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 सितंबर के साथ 3,7, 10 और 14 अक्टूबर के लिए रद्द कर दिया है। इसी के साथ जम्मू तवी से पटना तक चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12256 को 10, 13, 17, 20, 24, 27 सितंबर और 1,4,8, 11, 15 अक्टूबर के लिए रद्द किया गया है। इसी के साथ टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18103 को 18, 20, 25, 27 सितंबर और 2,4, 9 और 11 अक्टूबर के लिए रद्द किया गया है। वही अमृतसर से टाटानगर को जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18104 को 20, 27, 29 सितंबर और 4, 6, 11 और 13 अक्टूबर के लिए बंद किया गया है।

इन ट्रेनों को किया डाइवर्ट

साथ भारतीय रेलवे ने हावड़ा से अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 13005 को 31 अगस्त के साथ 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक के लिए डायवर्ट किया है। वही अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली गाड़ी संख्या 13006 को 19 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक के लिए डायवर्ट किया जा रहा है। इसी के साथ तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस को 12,19 और 26 सितंबर के साथ 3 और 10 अक्टूबर के लिए डायवर्ट किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories