Khan Sir: पटना में BPSC के खिलाफ अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच खान सर के हेल्थ को लेकर चर्चा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है। वायरल वीडियो में खान सर अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं। खान सर (Khan Sir) के स्वास्थ्य को लेकर लेटेस्ट अपडेट है कि विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान सर डिहाइड्रेशन और बुखार की चपेट में आए थे। इधर खान सर की स्वास्थ्य को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर का कहना है “नेता बनने के पूरे गुण आ गए हैं।” इस तरह की टिप्पणी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा तो हो सकती है पर किसी के विषय परिस्थिति में ऐसा कहना सामाजिक रूप से अमूमन स्वीकार्य नहीं होता है।
BPSC के खिलाफ प्रदर्शन के बीच Khan Sir की बिगड़ी तबीयत!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर FirstBiharJharkhand के हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है।
वीडियो यहां देखें
वीडियो में खान सर अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं। दावा किया गया है कि गर्दानीबाग थाना से लौटने के बाद खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल (डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। वीडियो में खान सर के माथे पर पट्टी नजर आ रही है। वहीं चिकित्सकों की टीम (नर्स सहित) खान सर को इलाज मुहैया कराती देखी जा सकती है।
खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद क्या बोले यूजर्स?
खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। कई ऐसे हैं जो खान सर के शीघ्र स्वस्थ्य होने की बात कर रहे हैं तो कई इस मौके पर भी खिल्ली उड़ाते नजर आ रहे हैं। अंकित नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “नेता बनने के पूरे गुण आ गए हैं।” जय प्रसाद झा लिखते हैं कि “भगवान जल्दी ठीक कर दें।”
क्या Khan Sir को पुलिस ने किया गया था गिरफ्तार?
देर सुबह खान सरकार की गिरफ्तारी से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। एक्स पर ‘खान सर को रिहा करो’ ट्रेंड भी तेजी से चलने लगा। हालांकि, गिरफ्तारी से जुड़े इन दांवों का पुलिस ने तत्काल प्रभाव से खंडन किया। देर दोपहर पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। खान सर (Khan Sir) की गिरफ्तारी को लेकर किए जा रहे सभी दावे तथ्यहीन और भड़काऊ हैं। पटना पुलिस खान सर की गिरफ्तारी से जुड़े सभी खबरों की खंडन करती है। पटना पुलिस (Patna Police) के आधिकारिक बयान के बाद स्पष्ट हुआ कि खान सर की गिरफ्तारी नही हुई थी।