Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यBihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र ने...

Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र ने कही ये बड़ी बात, जानें कब होगी अगली सुनवाई

Date:

Related stories

Atul Subhash Suicide Case के बीच ‘गुजारा भत्ता’ को लेकर Supreme Court ने अहम बिंदुओं का किया जिक्र! बेंच बोली ‘पति पर भार..,’

Atul Subhash: देश की सर्वोच्च अदालत ने आज तालाक के मामलों में मिलने वाले 'गुजारा भत्ता' को लेकर बड़ी रेखा खींच दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से कुछ मानक पेश किए गए जिसके आधार पर एक तालाकशुदा महिला के लिए गुजारा भत्ता का ऐलान हुआ।

Nalanda Viral Video: 2 बच्चों के बाद पति का अवैध संबंध सुन भड़की पत्नी! गाली-गलौज के साथ सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा; देखें

Nalanda Viral Video: पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद अहम माने जाने वाले नालंदा जिले से एक वीडियो सामने आया है। नालंदा जिसे से जुड़े वायरल वीडियो (Nalanda Viral Video) में एक कपल को सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा करते देखा जा रहा है।

‘सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं..,’ Bulldozer Action पर Supreme Court का सख्त रुख! सरकार को सुनाई खरी खोटी; पढ़ें रिपोर्ट

SC on Bulldozer Action: देश के अलग-अलग राज्यों में बुलडोजर एक्शन के तहत न्याय की नई परिभाषा गढ़ने वाले सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलडोर एक्शन पर फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सत्ता का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा।

‘जो जश्न मना रहे वे जल्दबाजी..,’ Aligarh Muslim University के अल्पसंख्यक दर्जे पर SC की टिप्पणी के बाद क्या बोल रहे यूजर्स?

Aligarh Muslim University: सुप्रीम कोर्ट ने आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे से जुड़े मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है। कोर्ट की ओर से चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने स्पष्ट किया है कि Aligarh Muslim University का अल्पसंख्यक दर्जा अभी बरकरार रहेगा।

Bihar Caste Census : बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर सियासी सरगर्मिया तेज हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई जहां बीते दिन सुनवाई के दौरान केन्द्र सराकर ने कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया। केन्द्र ने अपने इस हलफनामे में कहा है कि जातीय जनगणना का अधिकार राज्यों के पास नहीं है। ऐसे में बिहार सरकार कैसे जनगणना करा सकती है। इस पर बिहार सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार ने जनगणना का काम लगभग पूरा कर लिया है। सारे डेटा जुटा कर अपलोड कर दिए गए हैं। अब खबर है कि इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को की जाएगी।

केन्द्र और बिहार सरकार का तर्क

जातीय गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र और बिहार (Bihar) सरकार ने बारी-बारी से अपना तर्क रखा। केन्द्र सराकर की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जनगणना का अधिकार राज्यों के पास नही है। ऐसे में बिहार सराकर कैसे ये जनगणना कर सकती है। वहीं बदले में बिहार सरकार ने अपना तर्क पेश करते हुए कहा कि हमने राज्य में गणना को लेकर लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली है। सभी डेटा इकट्ठा कर लिए गए हैं। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनते हुए अगली सुनवाई के लिए 4 सितंबर यानी सोमवार का समय दिया है।

पटना हाईकोर्ट ने दी थी जनगणना को मंजूरी

बता दें कि 1 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दी थी। इसके संबंध में कोर्ट ने कहा था कि सरकार इसे सर्वे के तरह करा सकती है। इसके बाद से सरकार ने अपने इस प्रोजेक्ट को एक बार फिर गति देने का काम किया था और इस संबंध में काम आगे बढ़ाने के आदेश दिए थे।

जातीय जनगणना का भारत से है पुराना जुड़ाव

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर इन दिनों चर्चाएं जारी हैं। कोई इसे जरुरी बता रहा है तो कोई इसके संबंध में अन्य टिपण्णीयां कर रहा हैं। इस बीच बता दें कि जातीय जमगणना का जुड़ाव भारत से बेहद पुराना है। सन् 1931 और 1941 में अंग्रेजों ने भारत में जातीय जनगणना कराई थी। इसमें 1931 वाले रिपोर्ट को तो सबके समक्ष रखा गया था पर 1941 वाली रिपोर्ट को किसी वजह से सार्वजनिक न किया जा सका। इस संबंध में कई तथ्य सुनने को मिलते हैं। अब बिहार सरकार के इस कदम के तर्ज पर ही यूपी में भी जातीय जनगणना का मांग कभी-कभी उठ जाती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई के बाद क्या फैसला सुनाती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories