Home ख़ास खबरें Bihar New Buses: BSRTC की खास पहल! इन छोटे रूटों पर शुरू...

Bihar New Buses: BSRTC की खास पहल! इन छोटे रूटों पर शुरू हुआ 40 से अधिक नई डीलक्स बसों का परिचालन, जानें बिहारवासियों को कैसे होगा फायदा

Bihar New Buses: बिहार सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पटना से अन्य इलाकों के लिए 43 नई डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाई है।

0
Bihar New Buses
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Bihar New Buses: बिहार सरकार ने एक बार फिर राज्यवासियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए BSRTC द्वारा 40 से नई डीलक्स बसों का परिचालन कई रूटों पर शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि बीते दिन खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। गौरतलब है कि BSRTC द्वारा इन बसों का परिचालन किया जा रहा है। चलिए आपको बताते है कि यात्रियों को कैसे इसका लाभ मिलेगा, और किन रूटों पर इसका परिचालन शुरू हो चुका है।

इन छोटे रूटों पर शुरू हुआ 40 से अधिक बसों का परिचालन

मालूम हो कि बीते दिन ही सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह बसें राजधानी पटना से राज्यों के कई जिलो तक चलेंगी और वापस आएगी। जानकारी के मुताबिक यह बसें भागलपुर, सीतामढ़ी, अरेराज, जहानाबाद, पूर्णिया नवादा रजौली, गया समेत कई जगहों के लिए चलेंगी। सबसे खास बात यह है कि यह सभी डीलक्स बसें है जिनमे यात्रियों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी। वहीं बिहार सरकार का यह काफी सराहनीय कदम माना जा रहा है (Bihar New Buses)।

बिहारवासियों को कैसे होगा फायदा – Bihar New Buses

गौरतलब है कि एक जगह से दूसरी जगह जानें के लिए अभी भी बिहार में ज्यादातर बसों और ट्रेनों का उपयोग किया जाता है, क्योंकि ट्रेनों का समय निर्धारित होने के कारण लोग बसों से अपने गंतव्य तक जाते है। बड़ी संख्या में अन्य जिलों से राजधानी पटना में लोग आते है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए यह डीलक्स बसें चलाई जा रही है। इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, एनाउसमेंट सिस्टम, डिस्पले बोर्ड, फायर सिस्टम समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी (Bihar New Buses)।

पटना के इस जगह से संचलित होंगी बसें – Bihar New Buses

जानकारी के मुताबिक बीएसआरटीसी की बसें फुलवारीशरीफ बस डिपों और बांकीपुर बस पड़ाव से दूसरे जगहों तक चलेंगी। बिहारवासियों की यात्रा सुगम, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए यह बसें चलाई जा रही है। एक डीलक्स बस में कुल 40 सीटें मौजूद रहेंगी। माना जा रहा है कि इससे पटना से अन्य जगहों पर आने- जाने वाले लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा (Bihar New Buses)।

Exit mobile version