Bihar News: सावन का पवित्र माह तेजी से गुजर रहा है और इसी बीच देश के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा को भी रफ्तार मिल रही है। हालाकि आज सावन के सोमवार पर ही कांवड़ यात्रा से जुड़ी एक दर्दनाक खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार बिहार (Bihar News) के वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर एक भीषण हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 9 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कई कांवड़िया इस हादसे की चपेट में आने से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वैशाली जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कांवड़ियों के साथ ये हादसा बीते रात करीब 11 बजे के आस-पास हुआ। प्रशासन का कहना है कि देर रात कांवड़ियों की म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली हाई टेंशन (बिजली) तार की चपेट आ गई जिसके कारण कांवड़िया मौके पर ही झुलस गए।
दर्दनाक हादसे की वजह
बिहार के वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के साथ हुए भीषण हादसे का वजह बना हाई टेंशन बिजली का तार। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कांवड़ियों द्वारा सजाई गई म्यूजिक सिस्टम (डीजे) ट्राली की ऊंचाई अत्याधिक थी जिसके कारण वो सड़क पर झूल रही हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और हादसा हो गया। दावा किया जा रहा है कि इस हादसे की चपेट में आने वाले सभी मृतक सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं, जो कि सोनपुर पहलेजा घाट पर जल लेने के लिए घर से निकले थे।
प्रशासन की कार्रवाई
बिहार के वैशालाी जिले में नाइपर गेट के पास बाबा चौहरमल स्थान के निकट कांवड़ियों के साथ हुए हादसे वाला मामला तेजी से गर्म हो रहा है। प्रशासन ने भी इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन की ओर से हाजीपुर सदर के एसडीपीओ ओमप्रकाश ने स्पष्ट किया है कि इस हादसे की चपेट में आने वाले मृतकों का पोस्टमॉर्टम हाजीपुर के सदर अस्पताल में किया जाएगा। वहीं इस मामले में जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।