Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर नजर आ रही है। इसी बीच बुधवार को इंडिया गठबंधन की हुई बैठक के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने एलान किया कि राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर पूरे बिहार में 20 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि विकासशील इंसान पार्टी यानि (VIP)के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हालांकि बिहार पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा बीते दिन सारण में भी पिता-बेटी की हत्या के बाद मामला गरमाया हुआ है। हालांकि पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था।
पूरे बिहार में 20 जुलाई को होगा प्रदर्शन
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार गिरती जा रही है। वहीं बिहार में बलात्कार और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं। अगर बिहार सुरक्षित है, तो सभी सुरक्षित रहेंगे, और यदि बिहार असुरक्षित है तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। 17 जुलाई को इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि हाल की घटनाओं को देखते हुए वर्तमान कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण 20 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
जेडीयू नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि जेडीयू नेता नीरज कुमार ने नीतीश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। पुलिस जांच पर भरोसा रखें। नीरज कुमार ने राजनीतिक विरोधियों से आग्रह किया साहनी परिवार को न्याय सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करें। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और गिरिराज सिंह ने आश्वासन दिया कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
तेजस्वी यादव ने अपराधिक घटनाओं को किया जिक्र
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा था कि “उच्च कोटि के दूतों द्वारा प्रमाणित डबल इंजन संचालित बीजेपी-एनडीए शासित बिहार में विगत चंद घंटों में घटित चंद बकौल सरकार शुद्ध, सात्विक और मांगलिक घटनाएं:-
●पूर्वी चंपारण में पति-पत्नी की चाकू मार निर्मम हत्या
●सारण में ट्रिपल मर्डर, पिता और दो नाबालिग बेटियों की हत्या
●मढ़ौरा, छपरा में युवक-युवती की हत्या
●पटना में फैमिली प्लानिंग अधिकारी की गोली मार हत्या
●बाढ़, पटना में किशोर की हत्या!
●सासाराम में युवक की हत्या!
●गोपालगंज में राजद के पंचायत अध्यक्ष की निर्मम हत्या