Home ख़ास खबरें Bihar News: बिहार के इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट...

Bihar News: बिहार के इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, हीटवेव से कई लोगों की हुई मौत; जानें पूरी डिटेल

Bihar News: बिहार के 10 जिलों में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 3 दिनों में हीटवेव से 71 लोगों की मौत हो गई है।

0
Bihar News
Bihar News

Bihar News: देशभर में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। कई जगहों पर तो तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया है। वहीं बिहार में लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि आज बिहार में 8 लोकसभा सीट पर चुनाव मतदान जारी है। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पिछले 3 दिनों में हीटवेव से बिहार में करीब 71 लोगों ने अपनी जान गवां दी है।

इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं लोगों को जरूरी काम न होने पर घर में रहने की सलाह दी गई है। मालूम हो कि बिहार में बारिश के वक्त बिजली गिरने की खबरे सामने आती है जिसमे कई लोगों की जान चली जाती है। जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, वह है – पूर्वी चंपारण, सुपौल, पश्चिमी चंपारण, अररिया, शिवहर, किशनगंज, सीतामढ़ी, पूर्णिया, मधुबनी और कटिहार शामिल है।

अब तक 71 लोगों की गई जान

बीते 3 दिनों में हीटवेव से 71 लोग अपनी जान गवां चुके है। वहीं बिहार के औरंगाबाद में 2 दिनों के अंदर 30 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी में तैनात कई कर्मियों की मौत की खबरे सामने आ रही है। आपको बता दें कि भोजपुर जिले में मतदान कर्मी की शुक्रवार को मौत हो गई।

इस तारीख तक बिहार में दस्तक देगा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। दरअसल बिहार में मॉनसून का आगमन 15 जून या उससे पहले हो सकता है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी है। जानकारों का कहना है कि इस बार मॉनसून बिहार में समय से पहले दस्तक दे सकता है। वहीं विभाग ने सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।

राजस्थान में गर्मी से 67 लोगों की मौत

राजस्थान में भी गर्मी का कहर जारी है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में अब तक लू से 67 लोगों की जान चली गई है। वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां गर्मी से 7 लोग अपनी जान गवां चुके है।

Exit mobile version