Bihar News: बिहार में आज की सुबह बेहद भयावह हुई है। जानकारी के मुताबिक बिहार की राजनीति में सक्रिय, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या कर दी गई है। बिहार (Bihar News) प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हत्या की ये वारदात दरभंगा जिले में स्थित सुपौल बाजार में उनके पैतृक आवास पर अंजाम दिया गया है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है।
बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने VIP चीफ के पिता की हत्या के बाद JDU-BJP सरकार पर ‘जंगलराज’ का ठप्पा लगा दिया है। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर बिहार सरकार गंभीर नजर आ रही है और कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
VIP चीफ मुकेश सहनी के पिता की हत्या
बिहार की राजनीति में अपनी पैठ जमा चुके विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के चीफ व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या उनके पैतृक निवास पर हुई है। इसकी खबर फैलते ही बिहार में सनसनी मच गई और आनन-फानन में प्रशासन का बल मुकेश सहनी के पैतृक निवास पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक क्षत-विक्षत हालत में जीतन सहनी के शव को बरामद कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
प्रशासन कर रहा मामले की जांच
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। पुलिस ने मौके पर जा कर फॉरेंसिक विभाग की टीम के साथ कई साक्ष्य जुटाए हैं। हालाकि अभी हत्या के कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जगन्नाथ रेड्डी ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर शासन गंभीर है और लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की कोशिश जारी है।
BJP-JDU सरकार पर ‘जंगलराज’ का ठप्पा
बिहार में विपक्ष की भूमिका निभा रही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस पूरे प्रकरण को लेकर वर्तमान बिहार सरकार (JDU-BJP गठबंधन) पर जम कर निशाना साधा है।
RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस मामले में बिहार सरकार पर ‘जंगलराज’ का ठप्पा लगाते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को पता ही नहीं कि राज्य में क्या हो रहा है। RJD ने बिहार के तमाम जनप्रतिनिधियों व सरकार में बैठे लोगों से जवाब देने की अपील की है।
‘अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा’
बिहार में VIP चीफ के पिता की हत्या के बाद सियासी पारा तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार की ओर से बयान जारी किया है।
सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि “मुकेश सहनी के पिता की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।”