Bihar News: बिहार में फिर एक बार नीतीश कुमार खेला कर सकते है। राजनीति गलियारों में कयास लगाए जा रहे है कि नीतीश फिर एक बार बीजेपी का हाथ थाम सकते है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। बिहार में चल रहे सियासी उलटफेर के बीच कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। इससे हलचल और तेज बढ़ गई।
Bihar News: नीतीश फिर थामेंगे बीजेपी का हाथ
बिहार(Bihar News) में फिर एक बार सत्ता बदल सकती है। नीतीश कुमार फिर एक बार बीजेपी में वापसी कर सकते है। हालांकि यह नई बात नहीं है। सूत्रों को मुताबिक रविवार को नीतीश कुमार आठवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। बताया जा रहा है कि पहले की तरह अगली सरकार में भी भाजपा कोटा के दो उप मुख्यमंत्री होंगे। ऐसे में बिहार की राजनीति अब कौन सी करवट लेने वाली है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। गौरतलब है की बीजेपी नेताओं के बयान से यह साफ लग रहा है कि वो नीतीश को अपना समर्थन देने का मन बना चुके है।
बिहार में आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
बिहार की सत्तरूढ़ महागठबंधन में उथल-पुथल की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है। बिहार(Bihar News) भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या भाजपा जेडीयू के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारे स्तर पर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक आज दोपहर 1 बजे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं अब सवाल उठ रहे है कि इंडिया गठबंधन का क्या होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।