Home ख़ास खबरें Bihar-West Bengal Violence: बिहार-बंगाल में नहीं थम रही हिंसा! सासाराम में आज...

Bihar-West Bengal Violence: बिहार-बंगाल में नहीं थम रही हिंसा! सासाराम में आज हुई बमबाजी…हुगली में भी दो गुटों में संघर्ष

0

Bihar-West Bengal Violence: बिहार में रामनवमी के दिन जमकर हंगामा हुआ था। इस हंगामें में कई लोगों को चोट भी आई थी। ऐसे में अब इस घटना को हुए धीरे – धीरे 72 घंटे से अधिक का समय हो रहा है लेकिन अभी तक इस हिंसा शांत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को सासाराम थाने के पास कुछ लोगों के द्वारा जमकर बमबाजी की गई। इस बमबाजी में कई लोगों को चोट भी आई हैं और उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के बड़े अधिकारियों के मुताबिक अब सासाराम के इस पूरे इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं इस उपद्रव को फैलाने वाले आरोपियों की तलाश जारी है।

 इन जगहों पर हुए थे दंगे

देश में रामनवमी के दौरान खूब हंगामा हुआ था। ऐसे में बिहार के भी कुछ जिलों में जमकर बवाल हुआ था। बिहार की पुलिस ने सीसीटीवी के द्वारा अलग – अलग जिलों में कुल 77 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं बिहार पुलिस ने रविवार शाम को ये जानकारी दी की नालंदा के आसपास के इलाके में पिछले 24 घंटे में किसी भी तरह की घटना सामने नही आई है। एसएसबी के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।

दंगे के बाद धारा 144 लागू

बिहार में हुए इस दंगे के बाद बिहार शरीफ के कुछ इलाके में धारा 144 लगा दी है। वहीं रामनवमी के दिन यहां हुए दंगे में 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को नालंदा में हुए बमबाजी के बाद लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चीजों के नजर अंदाज करने के लिए कहा गया है। बिहार पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी बोले- ‘सदस्यता रद्द करे फर्क नहीं पड़ता, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा’

खत्म नहीं हो रहा है बंगाल में चल रहा बवाल

बिहार के साथ – साथ हुगली में भी भड़की ये हिंसा अब और भी आक्रामक होती जा रही है। यहां पर बताया जा रहा है कि शोभायात्रा को लेकर जमकर बवाल हुआ है जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। इस बवाल के समय बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी घटना वाली जगह पर उपस्थित थे जहां उपद्रवियों ने उन्हें भी अपना निशाना बनाया। ऐसे में अब इस घटना के बाद से टीएमसी के द्वारा लगातार बीजेपी के लोगों पर हिंसा भड़काने का आरोप लग रहा है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: राजघाट पर जुटे कांग्रेसी, राहुल के समर्थन में कांग्रेस का हल्ला बोल

Exit mobile version