Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशयूपी में कांवर यात्रा के तहत दुकानों पर नेमप्लेट मामले में बीजेपी...

यूपी में कांवर यात्रा के तहत दुकानों पर नेमप्लेट मामले में बीजेपी नेता Mukhtar Abbas Naqvi ने दी प्रतिक्रिया कहा ‘जनम जात मत…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

‘Congress नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग..,’ CM Yogi ने Priyanka Gandhi पर साधा निशाना, Israel में रोजगार को लेकर कही बड़ी बात

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: 'बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।' ये पंक्ति बीते कल सदन में हुए एक वाकये को चरितार्थ करती नजर आ रही हैं। दरअसल, बीते कल कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लिए सदन पहुंची थी।

Yamuna Expressway पर हजारों रुपए की फाइन से है बचना, तो गाड़ी चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान!

Yamuna Expressway: कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी कितना प्रभावित होती है ये किसी से छिपा नहीं है। विजिबिलिटी लो होने के कारण ही सर्दियों के दिन में सड़क पर घटनाएं होती हैं। यही वजह है जिम्मेदार संस्थाएं घटनाओं पर रोकथाम लगाने और यातायात के बेहतर संचालन के लिए तमाम तरह के कदम उठाती हैं।

UP Assembly Session: विधानसभा में गूंज उठा Sambhal का मुद्दा! CM Yogi बोले ‘शेख, पठान भी कह रहे हमारे पूर्वज हिंदू..’

UP Assembly Session: संभल की चर्चा केन्द्र में दिल्ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक हो रही है। संभल मामले (Sambhal Case) में अपडेट ये है कि कुएं की खुदाई के दौरान संभल में आज भगवान गणेश और कार्तिकेय प्रभु की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। ऐसे में संभल मुद्दा खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Mukhtar Abbas Naqvi: कांवड यात्रा को लेकर यूपी में प्रशासन ने अपनी पूरी कमर कस ली है। आपको बता दें कि 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। यह हिंदुओं के लिए काफी पवित्र महीना माना जाता है। इसी बीच अब मुजफ्फरनगर प्रशासन के एक फैसले से सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। मुजफ्फरनगर प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कांवड यात्रा के दौरान हर दुकानदार को अपनी दुकान पर नाम का बोर्ड लगा होना चाहिए। मुजफ्फरनगर के साथ साथ शामली और सहारनपुर में भी पुलिस ने ऐसा आदेश जारी किया है। इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Mukhtar Abbas Naqvi ने क्या कहा?

आपको बता दें कि मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि

“कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं। आस्था का सम्मान होना ही चाहिए,पर अस्पृश्यता का संरक्षण नहीं होना चाहिए जनम जात मत पूछिए, का जात अरु पात। रैदास पूत सब प्रभु के,कोए नहिं जात कुजात”।।

राज्य सरकार ने सभी सांप्रदायिक भ्रम को स्पष्ट किया

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के आधार पर भ्रम पैदा हो गया था।

मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने सभी सांप्रदायिक भ्रम को स्पष्ट कर दिया है। जहां तक जहां तक ​​कांवर यात्रा की श्रद्धा, सम्मान और सुरक्षा का सवाल है, किसी को भी इस तरह के मुद्दों पर सांप्रदायिक भ्रम पैदा करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। यह न तो किसी देश के लिए अच्छा है और न ही किसी धर्म या मानव जाति के लिए”।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्रोलर को दिया जवाब

गौरतलब है कि प्रशासन के फैसले के बाद बीजेपी के वरिष्ठ मुख्तार अब्बास नकवी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद ट्रोलर उन्हें ट्रोल करने लगे जिसके बाद ट्रोलरों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए नकवी ने एक्स पर लिखा कि

“अरे ट्रोलर टट्टुओं, कांवड यात्रा के सम्मान, श्रद्धा का सर्टिफिकेट कम से कम मुझे तो मत बाटो, मेरा हमेशा मानना है कि कोई भी आस्था असहिष्णुता,अस्पृश्यता की बन्धक नहीं होनी चाहिए”।

Latest stories