Home ख़ास खबरें Priyanka Gandhi: फिलस्तीन, बांग्लादेश के बाद सदन में ‘1984’ लिखे बैग ने...

Priyanka Gandhi: फिलस्तीन, बांग्लादेश के बाद सदन में ‘1984’ लिखे बैग ने खींचा ध्यान! वायनाड सांसद को किसने दिया यह खास भेंट?

Priyanka Gandhi: भुवनेश्वर से लोकसभा चुनाव जीतकर सदन पहुंची बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी को '1984' लिखा एक बैग भेंट कर सिख दंगे की याद दिलाई है। वायनाड सांसद इससे पहले बांग्लादेश मुद्दा और फिलिस्तीन से जुड़ा बैग लेकर सदन पहुंची थी जिसको लेकर खूब चर्चा हुई थी।

0
Priyanka Gandhi
सांकेतिक तस्वीर

Priyanka Gandhi: धारणा निर्धारित करने का क्रम कहां तक पहुंच सकता है इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। सदन के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले जब पक्ष और विपक्ष ने लोगों के बीच एक खास धारणा बनाने के लिए कई प्रयास किए। इसी कड़ी में आज बीजेपी महिला सांसद अपराजिता सारंगी ( BJP MP Aparajita Sarangi) ने अतीत को याद दिलाने के क्रम में एक खास तरीका अपनाया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को ‘1984’ लिखा एक बैग भेंट किया है। प्रियंका गांधी को भेंट किए इस बैग के माध्यम से 1984 के सिख विरोधी दंगों की झलक दर्शाने की कोशिश हुई है। ऐसे में शीतकालीन सत्र के दौरान वायनाड सांसद प्रियंका गांधी द्वारा लाए गए बांग्लादेश और फिलिस्तीन मुद्दे से जुड़े बैग के बाद अब ‘1984’ लिखे बैग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

Priyanka Gandhi को भेंट में मिला ‘1984’ लिखा बैग!

सदन में आज ‘1984’ लिखे एक बैग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। 1984 लिखे बैग के माध्यम से सिख दंगा की याद ताजा करने की कोशिश हुई है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) इस खास बैग को लेकर मीडिया के सामने आईं। बीजेपी सांसद ने फिर ये बैग वायनाड सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को भेंट किया। अपराजिता सारंगी ने बैग प्रकरण को लेकर कहा कि “कांग्रेस की करतूत को याद दिलाने के लिए यह बैग प्रियंका गांधी वाड्रा को दिया गया है। इसमें खून के छींटे भी लगे हुए हैं, जो कि 1984 के सिख दंगों की याद दिलाते हैं।”

फिलिस्तीन और बांग्लादेश मुद्दे से जुड़ा बैग लेकर सदन पहुंची थीं प्रियंका गांधी

गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र के दौरान ‘बैग’ को लेकर खूब चर्चा रही है। बीते 16 दिसंबर को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सदन में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थीं। इसके बाद 17 दिसंबर को उन्होंने बैग के माध्यम से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं, इसाईयों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया था। यही वजह है कि जब बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को ‘1984’ लिखा बैग भेंट किया तो इसको लेकर खबरें बन रही हैं।

Exit mobile version