BJP Raipur Meeting: देश के पांच राज्यों में नवंबर में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए थे। इस दौरान तेलंगाना में कांग्रेस तो मिजोरम में जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने सरकार बनाई थी। इन दोनों राज्यों को नया मुख्यमंत्री भी मिल गया जिसके तहत तेलंगाना में रेवंत रेड्डी तो मिजोरम में जेडपीएम नेता लालदुहोमा ने सीएम पद की शपथ ले ली है। हालाकि इन्हीं राज्यों के साथ संपन्न हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की थी जहां अब तक मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान नहीं हो सका है। खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ के लोगों का ये इंतजार आज खत्म होगा और भाजपा आज छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है। इसको लेकर केन्द्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम रायपुर में आज नव निर्वाचित विधायकों के साथ रायपुर में बैठक करेंगे। दावा किया जा रहा है कि इस बैठक के बाद भाजपा छत्तीसगढ़ के नए विधायक दल के नेता को चुन सकती है।
सीएम पद के लिए इन नामों पर हो सकती है चर्चा
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दावेदार हैं। इसमें प्रमुख रुप से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ अरुण साव, विष्णुदेव साय,ओपी चौधरी और रेणुका सिंह के नाम शामिल हैं। केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के हिसाब से दावा किया जा रहा है कि भाजपा छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम का फॉर्मूला अपना सकती है। इसके तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। वहीं अगर पार्टी ओबीसी चेहरों पर दाव लगाती है तो पूर्व नौकरशाह ओपी चौधरी या अरुण साव के नाम पर मुहर लग सकती है।
मध्य प्रदेश में चढ़ा सियासी पारा
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए सूबे की 230 विधानसभा सीट में से 163 सीटें जीती थीं। यहां मुख्यमंत्री चुनने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को भेजा गया है। खबर है कि पर्यवेक्षकों की ये टीम कल यानी सोमवार को विधायकों के साथ भोपाल में बैठक करेगी जहां मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। एमपी में मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योदियारादित्य सिंधिया व सूबे के कुछ अन्य नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है।
राजस्थान में नए CM के लिए इन नामों पर चर्चा
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान का चुनाव सबसे अहम लग रहा था। इ़स राज्य के लिए भाजपा ने जीतोड़ मेहनत की थी और राज्य में 100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार किया था। अब राजस्थान के नए मुख्यमंंत्री को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू है। भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से राजस्थान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद सरोज पांडे व वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े को पर्यवेक्षक बना कर भेजा गया है। खबर है कि 12 दिसंबर यानी मंगलवार को जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सूबे के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ विद्याधर नगर से विधायक चुनी गईं दीया कुमारी, तिजारा से विधायक चुने गए बाबा बालकनाथ, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राज्यवर्धन सिंह, गजेन्द्र सिंह शेखावत, ओम माथुर, अश्विनी वैष्णव व अर्जुनराम मेघवाल जैसे नामों पर चर्चा होने की संभावना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।