Jharkhand News: झारखंड की राजनीति में अब NRC (National Register of Citizens) की एंट्री हो गई है। BJP ने सत्ता में आते ही झारखंड में NRC लागू करने का ऐलान किया है। दरअसल, इन दिनों झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। राज्य के कई क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने तेजी से अपना कब्जा जमाया है। जिस पर BJP ने चिंता जाहिर की है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने एक ट्वीट कर राज्य में NRC लागू करने का समर्थन किया है।
‘सत्ता में आते ही NRC करेंगे लागू’
पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर लिखा, ” पाकुड़ और साहिबगंज में बहुत गंभीर हालात हैं। स्थिति चिंताजनक है। डेमोग्राफी बदलाव से आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है। बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संताल परगना के पूरे इलाके को अपने जद में ले लिया है। झारखंड में भाजपा सरकार बनते ही इनके विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और एनआरसी लाकर इन्हें चुन चुनकर राज्य की सीमा से बाहर किया जाएगा।”
‘राजनीतिक हितों के लिए कुछ लोग दे रहे संरक्षण’
बाबूलाल मरांडी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि पिछले कुछ समय में झारखंड में तेजी से बांग्लादेशी घुसपैठियों की आबादी बढ़ी है। राष्ट्रीय मीडिया भी लगातार इसे कवर कर रहा है। लेकिन ताज्जुब की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक हितों के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश की जनता इसे भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि BJP सत्ता में आते ही सबसे पहले NRC लागू करेगी और घुसपैठियों का हिसाब करेगी।
JMM और कांग्रेस पर साधा निशाना
पाकुड़ और साहिबगंज के दौरे के दौरान उन्होंने ये इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने JMM (Jharkhand Mukti Morcha) और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए JMM और कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को जमीन से लेकर राशन कार्ड तक मुहैया करवाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।