BPSC Teacher Recruitment News: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, बीपीएससी ने बहुचर्चित शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नई नोटिस जारी की है। ऐसे में छात्रों को चाहिए, कि वह सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद जारी किए गए नोटिस को ध्यानपूर्वक पढ़ें। बता दें कि बीपीएससी 25 और 26 अगस्त को TGT, PGT और प्राथमिक शिक्षक भर्ती का आयोजन बड़े स्तर पर करने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लेकिन अब इसमें बड़ी खबर यह है, कि आयोग ने बिहार की राजधानी पटना में एक एग्जामिनेशन सेंटर को बदल दिया है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस में क्या जानकारी दी
बिहार शिक्षक भर्ती में शामिल होने वाले सभी छात्र ध्यान दें। आप सभी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ी जानकारी दी है। खबरों की मानें तो BPSC ने बताया कि 25 और 26 अगस्त को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक सेंटर में आंशिक बदलाव किया गया है। आयोग के मुताबिक यह सुधार सिर्फ पटना में किया गया है। उन्होंने बताया जो परीक्षा पहले पटना कान्वेंट, शिवाजी चौक, 800027 में होनी थी अब उसे बदलकर पटना के ही दूसरे कॉन्वेंट साऊथ ऑफ़ भूपतिपुर पटना 800027 में कर दिया है। ऐसे में जिन भी छात्रों का अगर यहां सेंटर पड़ा था उन्हें अब नए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा सेंटर पर पहुंचना चाहिए।
एग्जाम देने जा रहे हैं, तो ये गलती भूलकर भी न करें
बिहार शिक्षक भर्ती में शामिल होने वाले सभी छात्र इस बात को अच्छे से गांठ बांध लें, कि वह सबसे पहले समय से परीक्षा हॉल में पहुंचने की कोशिश करें। इसके अलावा पानी का बोतल अपने साथ अवश्य ले जाएं। वहीं एग्जाम देते समय प्रश्न न आने की स्थिति में ज्यादा घबराएं नहीं। अक्सर देखा गया है, कि छात्र आते हुए प्रश्नों को हड़बड़ी में गलत कर देते हैं। बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। इसके लिए आपको टोटल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसके अलावा छात्र सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।