Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंBudget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 517 नए रूटों...

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 517 नए रूटों पर उड़ान योजना लाएगी सरकार; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार केंद्रीय बजट 2024 पेश किया है। इस बजट में कई महतवपूर्ण घोषणाएं की गई। इसके साथ ही गुरुवार को अंतरिम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार छोटे शहरों को जोड़ने के लिए 517 नए रूटों पर उड़ान योजना लाएगी।(Budget 2024) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विमानन क्षेत्र के पिछले 10 वर्षों में तेजी से आगे बढ़ने का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नए हवाई अड्डों का निर्माण तेजी से जारी रहेगा।

Budget 2024: उड़ान योजना क्या है?

Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

इसकी शुरुआत एविएशन मिनिस्ट्री ने 10 साल के लिए की है। इसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों को कवर करना और जोड़ना है। साथ ही छोटे शहरों तक भी कनेक्टिविटी बढ़ानी है। इस योजना के तहत 2024 तक 100 हवाई अड्डों को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है और इस योजना को 5 साल पूरे हो गए हैं। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण(Budget 2024) में कहा कि उड़ान योजना के तहत टियर-टू और टियर-थ्री शहरों के लिए हवाई संपर्क का व्यापक विस्तार हुआ है। देश में 517 नए हवाई मार्गों पर 1.3 करोड़ यात्रियों का आवागमन हो रहा है।

Budget 2024: 1000 से अधिक विमानों के ऑर्डर दिए गए है

बता दें कि बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन घरेलू कंपनियों- एयर इंडिया, इंडिगो, आकासा एयर ने मिलकर 1 साल से भी कम समय में कुल 1120 विमानों के ऑर्डर दिया है।(Budget 2024) उन्होंने कहा कि पिछले महीने ही महीने अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर की घोषणा की थी, पिछले साल एयर इंडिया और इंडिगो ने मिलकर बोइंग और एयरबस को कुल 970 विमानों का ऑर्डर दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories