Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को पेश किया। आम आदमी और मध्यम वर्ग के वेतनभोगी करदाताओं के लिए निराशा की बात यह है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट(Budget 2024) भाषण में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर स्लैब या आयकर दरों में कोई बदलाव की घोषणा नहीं की। हालांकि यह उम्मीद कि जा रही थी टैक्स स्लैब में बदलाव हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नही।
Budget 2024: बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने क्या कहा
वित्त मंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि टैक्सपेयर्स का देश के योगदान में एक बड़ा रोल है। इसके लिए टैक्सपेयर्स के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। बता दें कि टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इम्पोर्ट ड्यूटी समेत सभी रेट पहले की तरह प्रभावित रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में करदाताओं की सुविधाएं बढ़ाई गई है। सभी तरह के इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्टस समय पर पूरे किए जा रहे है। टैक्स रिफार्म से टैक्सपेयर्स का दायरा बढ़ा है।
Budget 2024 में आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए तोहफा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी, और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलान आया है। लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है। अब तक एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि फाइनेंशियल सेक्टर को ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। देश की महंगाई को लेकर जो कठिन चुनौतियां थी। उनको दूर किया जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।