MP News: प्रध्य प्रदेश के सीधी में हुई घटना के बाद शिवराज सरकार हर तरफ से घिर गई है। BJP पर लगे आरोपों के बाद पार्टी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रवेश शुक्ला पर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। लेकिन, अब उस पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी। जिसके आदेश उन्होंने दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच जारी, NSA के आदेश
नरोत्तम मिश्रा से जब सवाल किया गया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की ? तो इस पर मिश्रा ने जवाब दिया कि ये जांच का विषय है। मामले के लिए गठित SIT इसकी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सीधी की घटना बहुत ही घृणित और निंदनीय है। इससे प्रदेश की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं। CM शिवराज ने NSA की कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। आरोपी पर बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।
देर रात पकड़ा गया आरोपी
सीधी पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार (4 जून) देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद से उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि, पीड़ित परिवार की तरफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वहीं, दूसरी ओर CM शिवराज ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होगी की आगे से कोई ऐसी हरकत करने की कोशिश नहीं करेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।