Home देश & राज्य C R Kesavan Join BJP: दक्षिण में कांग्रेस को तीसरा झटका, पहले...

C R Kesavan Join BJP: दक्षिण में कांग्रेस को तीसरा झटका, पहले गवर्नर जनरल राजगोपालाचारी के परपोते ने ‘हाथ’ छोड़ थामा बीजेपी का दामन

0

C R Kesavan Join BJP:आज शनिवार 8 अप्रैल को एक और दूसरा बड़ा झटका दिया। जब बीजेपी ने दक्षिण भारत से देश के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सी आर केशवन को पार्टी में शामिल कर लिया। केशवन के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर पूर्व जनरल वीके सिंह, अनिल बलूनी तथा प्रेम शुक्ला मौजूद थे। इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अनिल एंटनी को बीजेपी में शामिल करने के बाद पार्टी ने कांग्रेस को केरल में बड़ा नुकसान पहुंचाया था। बता दें कल शुक्रवार को ही अविभाजित आंध्र प्रदेश के अंतिम सीएम कृष्ण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

जानें बीजेपी ज्वाइन करने पर क्या कहा

कांग्रेस छोड़कर आए सी आर केशवन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के मौके पर कहा कि पीएम मोदी की जनकेंद्रित नीतियां, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुधार आधारित समावेशी विकास एजेंडा ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के विजन की उसी दिशा में चलूंगा जिसमें 2047 तक भारत विश्वगुरू बन जाए। इस लक्ष्य की यात्रा में मेरा वही योगदान रहेगा, जो रामसेतु बनाने में एक गिलहरी ने दिया था।

इसे भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: BJP टिकट बंटवारे पर नहीं हो सका फैसला, संसदीय बोर्ड की बैठक आज

केशवन ने अपने इस्तीफे में क्या कहा

बता दें 2 दिन पहले ही गुरुवार को केशवन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सोंपते  हुए केशवन में लिखा कि ‘मैं पार्टी में पिछले 22 सालों से था। लेकिन समय के साथ मुझे महसूस हुआ कि कांग्रेस के मूल्यों में बदलाव हुए हैं। वे बदल गए हैं। मैं कांग्रेस में चल रही राजनीति में सहज महसूस नहीं कर रहा था। ऐसे में पार्टी को छोड़ना ही सही था, जो मैंने आज कर दिया। केशवन ने कहा कि जब द्रौपदी मुर्मू जी के राष्ट्रपति नाम का एलान किया गया था,तब एक वरिष्ठ कमेटी सदस्य ने कहा था कि वह एक दुष्ट दर्शन का प्रतिनिधित्व करती हैं।

इसे भी पढ़ेंःमहिलाओं के पहनावे पर बीजेपी नेता Kailash Vijayvargiya का विवादित बयान, बोले-‘शूर्पणखा की

Exit mobile version