Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंCancelled Train Today List: होली से पहले 200 से अधिक ट्रेनें कैंसिल,...

Cancelled Train Today List: होली से पहले 200 से अधिक ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

IRCTC से टिकट कैंसिल करते वक्त यूजर को लगा 4 लाख का चूना, ये एक गलती ले डूबी

IRCTC: IRCTC से यूजर्स ट्रेन की टिकट निकाल सकते हैं और अगर यात्रा ना करनी हो तो उसे कैंसिल कर देते हैं। ज्यादातर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जब इस एप का इस्तेमाल कर यूजर आसानी से अपना काम कर लेता है और पैसों के साथ-साथ अपने समय की बचत भी कर लेता है।

Cancelled Train Today List: अगर आप रेल से होली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार भारतीय रेलवे की ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें। रेलवे ने आज यानि 6 मार्च सोमवार को कई रुटों की ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train Today List) कर दिया है।

6 मार्च यानि सोमवार को भारतीय रेलवे ने करीब 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ट्रेन कैंसिल हो जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक के कारण ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। कई जगहों पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम चल रहा है। इसलिए सफर करने के पहले एक बार ट्रेनों की लिस्ट को जरूर देख लें। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सूरत, पटना, मुंबई, दिल्ली और लखनऊ के बीच निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण 40 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन कैंसिल होने पर छात्र के लिए रेलवे ने बुक करा दी कैब, क्या आपको भी मिल सकती है ये सेवा?

इन ट्रेनों को किया गया रद्द (Cancelled Train Today List)

बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09622) 6 मार्च यानि आज रद्द कर दी गई है। अमरावती-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20926) को भी आज रद्द कर दिया गया है। नंदुरबार-बोरीवली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19426) 5 और 6 मार्च को रद्द है। भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (ट्रेन संख्या 09052) को निरस्त कर दिया गया है। सूरत-नकहा जंगल पार्सल स्पेशल (ट्रेन संख्या 00919) को भी रद्द कर दिया गया है।

होली पर इन ट्रेनों को किया गया रद्द (Cancelled Train Today List)

भारतीय रेलवे की ओर से करीब 200 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। होली पर घर जाने से पहले इन ट्रेनों की लिस्ट को एक बार जरूर देख लें नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर आप ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए आप enquiry.indianrail.gov.in पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं। भारतीय रेलवे प्रतिदिन कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट को अधिकारिक वेबसाइट एनटीईएस (NTES) पर जारी करती है।

Cancelled Train Today List

05489 , 05490 , 05491 , 05492 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 05685 , 05686 , 05689 , 05692 , 06405 , 06409 , 06601 , 06602 , 06609 , 06610 , 06651 , 06652 , 06653 , 06654 , 06655 , 06656 , 06663 , 06664 , 06684 , 06687 , 06701 , 06702 , 06780 , 06802 , 06803 , 06848 , 07464 , 07465 , 07906 , 07907 , 07976 , 08031 , 08032 , 09369 , 09370 , 09431 , 09432 , 09433 , 09434 , 09437 , 09438 , 09459 , 09460 , 09475 , 09476 , 09481 , 09482 , 09487 , 09488 , 09491 , 09492 , 09497 , 09498 , 10101 , 10102 , 11025 , 11026 , 11115 , 11116 , 11426 , 12073 , 12074 , 12225 , 12245 , 12246 , 12277 , 12278 , 12503 , 12529 , 12530.

12531 , 12532 , 12605 , 12668 , 12703 , 12744 , 12821 , 12822 , 12863 , 12864 , 12875 , 12891 , 12892 , 13309 , 13310 , 13343 , 13344 , 13511 , 13512 , 14213 , 14214 , 14223 , 14224 , 14234 , 14235 , 14236 , 14331 , 14332 , 14521 , 14522 , 14819 , 14820 , 14821 , 14822 , 15009 , 15010 , 15053 , 15069 , 15070 , 15081 , 15082 , 15084 , 15113 , 15114 , 15120 , 15203 , 15204 , 16213 , 16214 , 16731 , 16732 , 16779 , 16845 , 16846 , 17236 , 17237 , 17238 , 17347 , 17348 , 18046 , 18104 .

18115 , 18116 , 18415 , 18416 , 19119 , 19120 , 20411 , 20412 , 20601 , 20931 , 20948 , 20949 , 22306 , 22531 , 22532 , 22623 , 22627 , 22628 , 22667 , 22832 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31711 , 31712 , 36031 , 36032 , 36033 , 36034 , 36035 , 36036 , 36037 , 36038, 03359 , 03360 , 03591 , 03592 , 03649 , 04041 , 04042 , 04139 , 04203 , 04204 , 04263 , 04264 , 04267 , 04268 , 04305 , 04306 , 04319 , 04320 , 04337 , 04338 , 04379 , 04380 , 04403 , 04404 , 04648 , 04916 , 04919 , 04927 , 04938 , 04950 , 04953 , 04958 , 04959 , 04961 , 04963 , 04964 , 04987 , 04988 , 04999 , 05000 , 05085 , 05086 , 05117 , 05118 , 05241 , 05245 , 05247 , 05334 , 05366

Latest stories