Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यLand For Job Case: RJD नेताओं पर CBI का बड़ा एक्शन, दिल्ली...

Land For Job Case: RJD नेताओं पर CBI का बड़ा एक्शन, दिल्ली से पटना तक 9 ठिकानों पर छापेमारी, MP-MLA के घर भी रेड

Date:

Related stories

Land for Job Scam: कब और कितने में हुई डील? घोटाले से जुड़ी सभी जानकारी बस एक क्लिक में

Land for Job Scam यानी जमीन के बदले नौकरी घोटाला क्या है? यहां जानिए घोटाले से जुड़े 7 डील जिससे लालू यादव एक बार फिर जेल की हवा खा सकते हैं।

Land For Job Scam: Rabri Devi के आवास पर सीबीआई का छापा, जानें किस मामले में जांच एजेंसी ने उठाया ये कदम

IRCTC का ये लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाला लालू यादव के परिवार के लिए काफी चर्चित रहा है। ये केस करीब 14 साल पुराना केस है। जब लालू प्रसाद 2004-2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। उसी समय रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले रिश्वत में लोगों की कीमती जमीनों को अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम करा लिया था।

Land For Job Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में एक बार फिर से लालू के करीबियों पर छापेमारी जारी है। CBI इस मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और पटना
समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पटना और आरा में राजद विधायक किरण देवी और पूर्व RJD विधायक अरुण यादव के पैतृक आवास सहित कई ठिकानों पर CBI छापेमारी कर रही है।

CBI की यह रेड नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में लालू के करीबी माने जाने वाले प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी चल रही है। CBI की टीम मंगलवार सुबह RJD विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरूण यादव के पैतृक आवास अगिआंव (आरा) पहुंची। जहां उसने छापेमारी की। वहीं सीबीआई की एक टीम पटना में छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: PM Modi इस दिन ऑफिशियल स्टेट विजिट पर जाएंगे अमेरिका, यात्रा से पहले बाइडेन प्रशासन का बड़ा बयान आया सामने

विधायक किरण देवी के घर पर रेड

RJD विधायक किरण देवी के घर भी रेड हुई है। किरण देवी के पति अरुण यादव बड़े बालू कारोबारी हैं। छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है। बता दें कि किरण देवी पहली बार विधायक बनी हैं। वह RJD के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अरुण यादव की पत्नी हैं, जिन्हें पिछले चुनाव में पहली बार आरजेडी ने टिकट दिया था। अंगियांव में अरुण यादव का आलिशान बंगला है, जहां CBI की टीम पहुंची है। अरुण यादव को लालू प्रसाद का करीबी माना जाता है।

RJD सांसद के ठिकाने पर छापेमारी

CBI ने RJD राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता के भी ठिकाने पर भी दबिश दी है। प्रेम चंद गुप्ता के दिल्ली स्थित आवास पर रेड जारी है। वहीं, गुरुग्राम में भी कुछ ठिकानों पर रेड की गई प्रेम चंद गुप्ता लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं।

जमीन के बदले नौकरी घोटाला

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार के कई सदस्य आरोपित हैं। जहां लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को अदालत से जमानत मिल गई है। वहीं तेजस्वी यादव से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। इस मामले में पहले भी RJD नेताओं के घर छापेमारी हो चुकी है।

ये भी पढे़ं: Rozgar Mela: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद की संभावना खत्म’

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories